बिकिनी पहनकर ही ट्रैवल क्यों? दिल्ली मेट्रो की वायरल गर्ल ने दिया ये जवाब

दोस्तों दिल्ली मेट्रो में मिनी स्कर्ट पहनकर यात्रा करने वाली लड़की के ड्रेस पर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस चल रही है.उर्फी जावेद की तरह कपड़े पहनने को लेकर इसके पक्ष और विपक्ष में खूब बातें हो रही है.इस बीच ट्विटर पर भूचाल का कारण बनी लड़की ने सामने आकर अपना पक्ष भी रखा है.रिदम चनाना नामक इस लड़की ने इसे अपनी आजादी से जोड़ा है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चनाना ने कहा कि ये मेरी आजादी का मसला है, चाहे मैं जैसे कपड़े पहनूं.चनाना ने कहा, ‘मैं ये पब्लिसिटी या मशहूर होने के लिए नहीं कर रही हूं.लोग क्या कह रहे हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.मैं उर्फी जावेद से भी प्रभावित नहीं हूं। मुझे तो हाल तक ये भी नहीं पता था कि वो कौन हैं, कुछ दिन पहले मेरी दोस्त ने उनकी तस्वीर दिखाई तब पता चला.

हालांकि, चनाना ने कहा कि उसकी पसंद से उसके घरवाले काफी नाराज हैं। उसके पड़ोसी उसे रोज धमकी देते हैं. लेकिन लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे कोई फिक्र नहीं है.चनाना के कपड़ों को लेकर डीएमआरसी ने एक बयान भी जारी किया था और कहा था कि ऐसे कपड़े पहनने वालों पर कार्रवाई हो सकती है.इस बार में पूछने पर चनाना ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के अंदर तो वीडियोग्राफी पॉलिसी ही नहीं है.डीएमआरसी खुद अपने नियम को ही भूल जा रहा है। अगर उनको मेरे कपड़ों से दिक्कत है तो उनको उन लोगों से भी दिक्कत होनी चाहिए जिन्होंने ये वीडियो शूट किया है.

19 साल की चनाना ने कहा कि उनके पहनने की आदत एक दिन में नहीं आई है बल्कि इसके पीछे लंबी कहानी है.मैं भी एक रूढ़ीवादी परिवार से आती हूं.यहां मुझे अपने मन के काम करने की आजादी नहीं होती है.एक दिन मैंने तय किया कि मैं वही करूंगी जो मेरा मन कहे.मैं ऐसे कपड़ों में कई महीनों से ट्रैवल कर रही हूं.

ये ड्रेस तो अभी वायरल हुआ है.मुझे दिल्ली की पिंक लाइन मेट्रो में यात्रा की इजाजत नहीं मिली लेकिन अन्य लाइनों में मुझे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई.यह पूछने पर कि ऐसे कपड़े पहनने पर सुरक्षा की चिंता नहीं होती है? चनाना ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई है.हां ये जरूर कि कमेंट और छेड़छाड़ की बातें तो होती हैं लेकिन मैं उसे इग्नोर करती हूं.

Leave a Comment