‘रिंकू सिंह को कहां से आई ऐसी शक्ति? इस मानसिक ताकत को बोतल में बंद करके रख लो…’ आनंद महिंद्रा का ट्वीट

दोस्तों महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा क्रिकेट के कितने बड़े फैन है ये किसी से छुपा नहीं है। जहां देशभर पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है तो ऐसे में महिंद्रा भी खुद को इस फीवर से नहीं बचा सके। रविवार, 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता के रिंकू सिंह से जो खेल दिखाया, उसकी तारीफ के लिए शब्द भी कम हैं। 5 बॉल में 5 छक्के मारकर रिंकू सिंह मैच के हीरो बन गए।

आईपीएल 2023 के इस नए हीरो की बल्लेबाजी देखकर हर कोई दंग रह गया। अपनी बैटिंग से रिंकू ने सबको रोमांचित कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा खुद को कैसे रोक पाते? आनंद महिंद्रा ने रिंकू सिंह की तारीफ में हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि-” हम रिंकू सिंह के अदभुत, आखिरी ओवर, मैच जिताने वाली बल्लेबाज़ी का जिक्र किए बिना मंडे मोटिवेशन की बात कैसे कर सकते हैं? हम यह जानना चाहते हैं कि ‘करो या मरो’ की स्थिति में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? उन्हें गेंद को इस तरह हिट करने की मानसिक शक्ति कैसे मिली? हम चाहते हैं कि उस ताकत को एक बोतल में बंद कर दिया जाए और हमारे खून में इंजेक्ट कर दिया जाए

आनंद महिंद्रा रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के बाद उनके फैन हो गए हैं। उन्होंने मैच में रिंकू सिंह के छक्के मारने का क्लिप लगाने के साथ कैप्शन में उनके लिए मोटिवेशनल शब्द लिखे हैं। उनके इस ट्विट के बाद लोग खूब रिट्वीट कर रहे हैं। लोगों ने तो रिंकू सिंह के लिए थार की डिमांड कर डाली। एक यूजर ने लिखा कि तारीफ के बाद एक थार को उनके लिए बनता है। रिंकू सिंह के पहले कुछ दिन पहले ही आनंद महिंद्रा ने एमएस धोनी की बैटिंग की तारीफ करते हुए ट्विट किया था। महिंद्रा स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं। सोशल मीडिया पर 10.5 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।

रिंकू सिंह ने अपनी टीम केकेआर के लिए आखिर ओवर में गजब की पारी खेली। 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की धीमी शुरआत की। पहले 14 बॉल पर मात्र 8 रन बनाए, लेकिन रिंकू ने आखिरी सात गेंदों में 40 रन बनाए। मैच में 21 बॉल का सामने करते हुए उन्होंने 48 रन बनाए। जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर पांच छक्के जड़कर सबको हैरान कर दिया।

Leave a Comment