दोस्तों ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा की लोग बड़े बड़े कंपनी के नौकरी को छोड़ अधिकारी बनते हैं। लेकिन क्या अपने सुना है की विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़ किसी ने यूपीएससी की तैयारी की हो। आज की कहानी कुछ ऐसी ही है.जर्मनी में जॉब करने वाली पूजा यादव भारत आकर जिस प्रकार से यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस अधिकारी बनी, यह स्टोरी काफी प्रेरणादायक है। चलिए आपको पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी से रूबरू कराते हैं।

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव उस सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो यूपीएससी की तैयारी में लगे हैं। आईपीएस पूजा यादव ने सरकारी नौकरी से पहले कनाडा और जर्मनी की कंपनियों में काम किया है । वह 2018 बैच की ऑफिसर हैं ।

आईपीएस का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था। उनका बचपन हरियाणा में बीता है। पूजा यादव की गिनती देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक ऑफिसर्स में की जाती है। पूजा यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से की है। इसके बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की है। कनाडा जाने के बाद कुछ सालों तक नौकरी कर वह जर्मनी चली गई।

देश के लिए कुछ करने की चाह ने वापस भारत खींच लाया। भारत आकर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले प्रयास में असफल होने के बाद हर नहीं मानने वाली पूजा ने दूसरे प्रयास में 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई थीं।

आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में ऑफिसर है लेकिन यह रह उतनी भी आसान नहीं थी । पूजा के परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट तो किया लेकिन वह लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे । एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उन्होंने खर्ची चलने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया । आईपीएस पूजा यादव ने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से वर्ष 2021 में शादी रचा ली। इन दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी ।