भारतीय लड़के पर आया दिल! 5000 KM दूर से शादी करने आई विदेशी दुल्हन

दोस्तों एक पुरानी कहावत यह है कि अगर किसी को शिद्दत से चाहा जाता है तो पूरी कायनात उसे मिलाने के लिए आप में लग जाती है और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दो खूबसूरत जोड़ियों ने क्योंकि हाल ही में जब आंध्र प्रदेश में एक शादी हुई है तब दूल्हा तो जहां आंध्र प्रदेश का ही है लेकिन दुल्हन विदेशी है। दरअसल आंध्र प्रदेश के रहने वाले मधु संकीर्थ ने हाल ही में जब शादी रचाई है तो उसमें उनकी दुल्हन तुर्की की मूल निवासी है

जिन्होंने 5000 किलोमीटर का सफर तय करके मधु को अपना जीवन साथी बनाया है और इन दोनों को शादी में एक साथ देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ जुटती नजर आ रही है क्योंकि हर किसी को विदेशी दुल्हन को देखने की प्रबल इच्छा है। आइए आपको बताते हैं कैसे एक विदेशी महिला आंध्र प्रदेश जैसे छोटे शहर के युवक से प्यार कर बैठी और उससे शादी करने के लिए वह भारत भी आ गई.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक बहुत ही अनोखी प्रेम कहानी लोगों को देखने को मिली जब तुर्की की रहने वाली एक महिला 5000 किलोमीटर का सफर तय करके भारतीय युवक से शादी करने के लिए आ गई। जिसने भी इन दोनों की जोड़ी को एक साथ विवाह करते देखा तो यही कहता नजर आया कि प्यार अगर सच्चे दिल से किया जाए तो कोई भी एक दूसरे से जुदा नहीं कर सकता।

जो कोई भी इन दोनों की अनोखी शादी देख रहा है तो वह यह सोचता नजर आ रहा है कि आखिर इस लड़की ने इस लड़के में ऐसा क्या देख लिया जिसके लिए उसने 5000 किलोमीटर की सफर तय कर ली। आइए आपको बताते हैं तुर्की की रहने वाली गेमीज और आंध्र प्रदेश के मधु के प्यार की शुरुआत कैसे हुई और किन कठिनाइयों का सामना इन दोनों ने अपने प्यार के सफर के दौरान किया.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मधु संकीर्थ और गेमेज की शादी को देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि मधु संकीर्थ एक विदेशी लड़की के साथ शादी करेगा। दरअसल कुछ साल पहले व्यवसाय के सिलसिले में मधु संकीर्थ तुर्की गया था जहां पर उसकी मुलाकात गेमिज के साथ में हुई थी और वहीं पर बातों ही बातों में इन दोनों की दोस्ती हो गई थी।

इस दौरान यह दोनों घंटों फोन पर बातें किया करते थे और उसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों ने घर वालों के खिलाफ जाकर सगाई भी कर ली थी और इन दोनों की शादी के खिलाफ इन दोनों के ही घर वाले थे लेकिन यह दोनों एक दूसरे के प्रति हार मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद आखिरकार अंत में प्यार की जीत हुई और मधु संकीर्थ और गेमेज की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न करवाई गई जिसमें दोनों ही परिवार की रजामंदी शामिल थी।

Leave a Comment