सेब खा रही यह बच्ची बड़े होकर कहलाईं हीरोइन नंबर 1, पहचानो तो जानें

दोस्तों फोटो में नन्ही सी बच्ची को देखकर कई लोगों को अपने बचपन की जरूर याद आई होगी, पर क्या आपको शरारत सी भरी बच्ची की सूरत किसी एक्ट्रेस की याद दिलाती है? दरअसल, यह फोटो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बचपन की फोटो है. अगर अभी भी आप एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो आपको पता दें कि वे बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उम्मीद है कि आप उनकी आंखों में छिपे संकेत को समझ गए होंगे. दरअसल, बच्ची की आंखें बॉलीवुड के कपूर परिवार की ओर इशारा कर रही हैं, जिनके ज्यादातर सदस्यों की आंखों की बनावट और रंग एक जैसे हैं.

फिल्मों में उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें हीरोइन नंबर 1 भी कहते हैं. उनकी बहन भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 90 के दशक की कई टॉप फिल्मों में अहम रोल निभाए थे, हालांकि वे अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं. उनका पहले पति से कुछ साल पहले तलाक हो गया था. हम बेबो करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बात कर रहे हैं.

नन्ही करिश्मा कपूर सेब खाते हुए कैमरे की ओर देखकर नखरे दिखा रही हैं. उन्होंने यह फोटो कभी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो आज वायरल हो रही है. लोग ने फोटो पर प्यार भरे कमेंट किए हैं. एक यूजर लिखता है, ‘छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी…’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘द गोलू मोलू लोलो.’ कुछ फैंस उन्हें बचपन की और फोटोज शेयर करने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि करिश्मा कपूर जब 17 साल की थीं, तब उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ रिलीज हुई थी.

48 साल की करिश्मा कपूर के पहले पति संजय कपूर से 2 बच्चे हैं. वे करीब 11 साल साथ रहने के बाद 2016 में अलग हो गए थे. उन्हें संजय कपूर के साथ जिंदगी कभी रास नहीं आई थी. एक्ट्रेस के बच्चों की बात करें, तो उनकी बेटी का नाम समायरा कपूर है जो 17 साल की हैं, जबकि बेटे कियान राज कपूर 12 साल के हैं.

Leave a Comment