15 करोड़ का भैंसा, लाखों में बिकता है सीमेन, हैरान कर देंगी ‘शूरवीर’ की खास बातें

दोस्तों इस अजब गजब दुनिया में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है जो हैरान कर देती है, आपने कई बार बेशकीमती हीरे जवाहरात के और कीमती सामानों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक बेशकीमती भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां आपको सुनकर एक बार हंसी भी आ सकती है और हैरानी भी हो सकती है पर यह सच है. सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ तेजी से वायरल हो रही है जिसमें 15 करोड का भैंसा ालको देखने को मिलेगा.


यें मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के भैंसे को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला है. इसके लिए भैंसे के मालिक अर्जुन सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा 7.5 लाख का चेक दिया गया.


इस मेले का समापन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ कृषि एवं पशु मेले शुक्रवार एक से बढकर एक पशु आये. जो की उच्च नसल के थे,मेले में पशुओं के बीच कई तरह के कंपटीशन भी कराए गए. इन कंपटीशन के दौरान शूरवीर नाम का बुल (भैंसा ) मेला का चैंपियन बनकर सामने आया.

शूरवीर के मालिक अर्जुन सिंह बताते हैं कि उनका युवराज भैंसा 32 बार ऑल इंडिया चैंपियन रहा. शूरवीर उसी युवराज का छोटा भाई है. इसके सीमेन की मार्केट में काफी डिमांड है. यही वजह है कि इसकी कीमत 15 करोड़ के आस-पास तक आंकी जा रही है. शूरवीर की बेहतर डाइट देखभाल में तकरीबन 1 लाख रुपये हर महीने खर्च होते है ।

Leave a Comment