दोस्तों सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सफेद धोती पहने एक शख्स तवे पर बैठा दिखता है. तवे के नीचे लकड़ियां जल रही होती हैं. लोग आकर उस आदमी के पास सिर झुकाते हैं. वो आदमी उन्हें आशीर्वाद देता है. यानी वीडियो में दिखने वाले शख्स को कई लोगों ने ‘बाबा’ माना है. सोशल मीडिया पर तवे पर बैठकर आशीर्वाद देते इस ‘बाबा’ का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में ये ‘बाबा’ बीड़ी जैसी चीज़ फूंकते नज़र आ रहे हैं और साथ में उन्हें मराठी में गाली देते भी सुना जा सकता है. अब क्योंकि वीडियो में गाली है, इसलिए हम वो वीडियो यहां नहीं लगा रहे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है. ये वीडियो अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी का है. रिपोर्ट के मुताबिक ये ‘बाबा’ गोरक्षा का काम करते हैं और वहीं इनका आश्रम है. गर्म तवे पर बैठने वाले ‘बाबा’ का नाम है, गुरुदास महाराज. आजतक से बात करते हुए गुरुदास ने कहा है कि वे कोई बाबा नहीं हैं, और न ही उन्हें महाराज कहा जाए. एक तरफ गुरुदास कहते हैं कि वे अंधविश्वास का काम नहीं करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ खुद पर ‘दैवी शक्ति’ आने की बात भी कहते हैं.

वायरल वीडियो पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सचिव हरीश केदार ने बताया कि ये कोई चमत्कार नहीं है. मिट्ठी और ईंट पर रखा तवा गर्म होने में 20 से 30 मिनट का समय लगता है. आग लगने के बाद पहले मिट्टी और ईंट गर्म होती है. मिट्टी गिली होने के कारण गर्म होने में समय लेती है.

हरीश केदार के मुताबिक ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन दूसरी ओर गुरुदास के भक्त हैं, जो उन्हें ‘चमत्कारी’ मानते हैं, उनके दुःख का निवारण करने वाला बताते हैं. खैर, सोशल मीडिया पर गर्म तवे पर बैठे ‘बाबा’ का वीडियो वायरल है, लेकिन हमारी आपसे यही अपील है कि इस तरह का कोई करतब आप खुद आजमाने की कोशिश मत करिएगा.