दोस्तों भारत के जाने मानें शख्सीयत एंव दिग्गज उघोगपति मुकेश अंबानी नाना बन चुके है। आपकों बता दें कि इकलौती सुपुत्री ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर अंबानी ने औपचारिक रूप से कहा कि आज का दिन मैरे लिए खुशी का दिन क्योंकि मैं नाना बन गया, दोनें बच्चे काफी स्वस्थ्य है।

बच्चों का नामकरण भी कर दिया गया है। जुड़वा बच्चों में एक लड़का और लड़की हुई है, जिनमें लड़की का नाम आदिया और लड़के का नाम कृष्णा रखा गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी के साथ ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल के माता-पिता अजय और स्वाति पीरामल की ओर से जारी संयुक्त मीडिया स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्हें जुड़वां बच्चों के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और वो सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के आकांक्षी हैं. ये उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फेज़ है.

मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी 2018 में आनंद पिरामल के साथ हुई थी । इनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है क्योंकि इसमें बॉलीवुड के सारे दिग्गज अभिनेताओं को न्यौता दिया गया था। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। इसके साथ ही रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में 2014 से ही डायरेक्टर हैं।