स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग की कोर्ट मैरिज, प्रोटेस्ट से शुरू हुई थी लवस्टोरी

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। स्वरा भास्कर ने अपने फैंस को बताया है कि उन्होंने हाल ही में राजनीतिक कार्यकर्ता फहाद अहमद के साथ शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने अपनी लव स्टोरी का विवरण देते हुए अपने सभी प्यारे पलों को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बताया है कि उन्होंने गत 6 जनवरी 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज कर ली है।

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी की खबर शेयर करते हिए कैप्शन में लिखा है- कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक पास में होती है। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से होती है। इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने इस वीडियो में ये भी बताया कि दोनों ने अपनी पहली सेल्फी इसी प्रोटेस्ट में ली थी। इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए स्वरा को निमंत्रण भेजा था।

स्वरा ने फहाद के इंविटेशन का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था- मैं मजबूर हूं। शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी। इस बार माफ करना दोस्त। कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर स्वरा और फहाद की शादी की बात सामने आई है।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर कई धार्मिक संगठनों के विरोध प्रदर्शन किया था। कई लोगों का कहना था कि दीपिका पादुकोण इस गाने में जिस तरह से कपड़े पहनकर शाहरुख खान के साथ डांस कर रही हैं वह विरोध के लायक है। इस समय इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपना रिएक्शन दिया था और दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।

स्वरा भास्कर ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से…अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुसरत मिलती, तो क्या पता वह कुछ काम भी कर लेते। स्वरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के फैंस ने भी स्वरा भास्कर की इन बातों पर अपनी सहमती जताते हुए इस पोस्ट को री शेयर किया था।

Leave a Comment