दोस्तों इंडियन आइडल टीवी का सबसे पुराना शो है। इस शो ने भारत भर में अच्छी खासी सफलता और लोकप्रियता हासिल की है। इसी शो की सफलता को देखकर अन्य रियलिटी शो भी आरंभ किए गए थे। भले ही अब यह शो खत्म हो चुका है परंतु इस शो के टॉप कंटेस्टेंट्स ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों क दिल जीत लिया था।

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 काफी अधिक सुपरहिट साबित हुआ। अगर हम इस सीजन के टॉप 6 कंटेंस्टेंट्स की बात करें तो इसमें पवनदीप राजन, अरूणिता कांजीलाल, सायली कांबले, दानिश मोहम्मद, निहाल ताउरो और सन्मुख प्रिया का नाम आता है। यह सभी कंटेस्टेंट्स अपने सपने को साकार कर रहे हैं। इस समय पवनदीप राजन, अरूणिता कांजीलाल, सायली कांबले और दानिश मोहम्मद विदेश में कई लाइव शो में हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं निहाल ताउरो और सन्मुख प्रिया भी इन्हें ज्वाइन करेंगे। इनका भविष्य शो के बाद उज्जवल हो चुका है। अब इनके पास किसी भी चीज की बिल्कुल भी कमी नहीं है, नाम के साथ साथ इनके पास पैसा भी खूब है परंतु इस रियलिटी शो का एक और कंटेस्टेंट है जिसका नाम शायद धीरे-धीरे लोग भूलते जा रहे हैं। उसकी किस्मत इन सब की तरह बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं उनका नाम सवाई भाट है, जो इस शो में थे।

सवाई भाट ने इस शो में हिस्सा लेकर खूब नाम कमाया परंतु आज इनकी हालत बद से बदतर हो गई है। यह अपनी जिंदगी गरीबी में गुजारने को मजबूर हो गए हैं। सवाई भाट के पास ना घर है और ना आमदनी का कोई साधन। यह अपनी जिंदगी गरीबी में जी रहे हैं। भले ही सवाई भाट ने अपनी आवाज से सभी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था परंतु लोकप्रियता हासिल होने के बावजूद भी इनकी जिंदगी में कुछ भी बदलाव नहीं आया। सवाई भाट ने “इंडियन आइडल 12” में हिस्सा लिया था और उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ शो के सभी जजों का अपनी आवाज से दिल जीत लिया था। वहीं दर्शकों के साथ-साथ शो के सभी जज उन पर बेशुमार प्यार लुटाते थे। सवाई भाट प्रतिभाशाली गायक हैं, जो अपनी राजस्थानी शैली के गायन के लिए मशहूर है। उन्हें कई मशहूर हस्तियों ने भी सराहा था।

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा मेंने भी सवाई भाट का सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इनके टैलेंट की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे। सवाई भाट ने इंडियन आईडल के सीजन 12 में कई यादगार परफॉर्मेंस दी थी। इतना ही नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया ने तो उनका एक गाना भी लॉन्च करवाया।

परंतु इन सबके बावजूद आज सवाई भाट ऐसी जिंदगी जी रहे हैं, जो वह इंडियन आइडल 12 से पहले जी रहे थे। सवाई भाट के घर की माली हालत आज भी पहले की तरह ही बनी हुई है। सवाई भाट ने एक स्थानीय अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि वह घर खरीदना चाहते हैं लेकिन सिंगिंग सेंसेशन बनने के बाद भी स्टार अभी भी गरीबी से जूझ रहा है। एक घर खरीदने के लिए सवाई भाट ने राजस्थान सरकार से आर्थिक सहायता देने का भी आग्रह किया है।

सवाई भाट का ऐसा कहना है कि आज भी उनके गांव में टीवी नहीं है। इंडियन आईडल में आने के बाद मेरे गांव में बिजली आई। गायक ने बताया कि “पहले हम गांव गांव जाकर कठपुतली का शो दिखाते थे, लेकिन अब इंटरनेट के जमाने में कोई इसमें दिलचस्पी नहीं लेता। सवाई भाट ने कहा कि “अगर सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलती है तो गांव के बच्चों के लिए संगीत संस्था खोलना चाहता हूं। सवाई भाट ने आगे कहा कि अगर अवसर प्राप्त हुआ तो सलमान खान की फिल्म में गाना चाहूंगा। भले ही सवाई भाट ने राजस्थान सरकार से आर्थिक सहायता मांगी थी परंतु अभी तक किसी भी प्रकार से वहां से रिस्पॉन्स नहीं मिला है।