औंधे मुँह गिरी पठान फिल्म की कमाई-जानिए अब तक कितना कमाया पठान फिल्म ने

दोस्तों एक अभिनेता और अभिनेत्री के लिए बहुत अहम् होता है की उनके द्वारा अभिनय की गयी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे और लोगो को इंटरटेन करे साथ ही अच्छी कमाई भी करे मगर जब बात विरोध और किसी दृश्य को लेकर चल रहे असंतोष से फिल्म को बेहद नुकसान उठाना पद जाता है,जैसा की आप सब जानते है की आमिर खान की फिल्म का जैसा विरोध हुआ था तब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.दोस्तों अभी के समय में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को लेकर देश में कई विरोधी दल विरोध कर रहे है,और सिनेमा घरो में पर्दो को फाड़ा जा रहा है,दोस्तों आप को आज हम बता दे की नासमझ लोगो की चलाई गयी इस मुहीम से अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि पठान फिल्म दिन दिन भर नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है,

इस वक्त अगर किसी से फिल्म और सिनेमा की बात की जाए तो ‘पठान’ का नाम खुद जुबां पर आ जाएगा। आखिर शाहरुख खान की यह फिल्म कमाल ही ऐसा कर रही है। ‘पठान’ को रिलीज हुए आज पांचवा दिन है। अगर इसके पिछले चार दिनों के कलेक्शन पर बात करें तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, ‘पठान’ से अगले दिन रिलीज हुई फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ इसके सामने पानी भरती नजर आ रही है। हालांकि, सिनेमाघरों में पहले से लगीं साउथ की दो फिल्में-‘थुनिवु’-‘वारिसु’ की कमाई में एक बार फिर उछाल देखा गया है। आइए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पठान’ ने शानदार अंदाज में अपना खाता खोला। पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म ने विरोधियों को करारा जवाब दे दिया। हर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। पहले दो दिन जबरदस्त कलेक्शन करने वाली ‘पठान’ के तीसरे दिन के कारोबार में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन चौथे दिन इसे शनिवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने शनिवार को 55 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 221.75 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म को आज इतवार की छुट्टी का भी भरपूर लाभ मिलने के आसार हैं।

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। 26 जनवरी 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर रिलीज के वक्त खूब विवाद हुए। इस फिल्म में दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी अहम रोल में नजर आए हैं। ‘पठान’ के सामने इस फिल्म की हवा निकल गई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने तीसरे दिन (शनिवार) सिर्फ 32 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.37 करोड़ रुपये हो गया है।

वारिसु’

वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। शुक्रवार को ‘वरिसु’ के कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी। मगर, शनिवार को फिल्म के कारोबार में जादुई इजाफा हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने शनिवार को 2.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 160.70 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि फिल्म में एक्टर विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं।

Leave a Comment