दोस्तों आपको अक्सर ऐसी जोडिया देखने को मिल जाती है,जो आपस में मेलभाव में ैक्स नहीं होते है पर इंसान प्यार के आगे सभी कुछ भूल जाता है, सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हो रही थी जिस फोटों में लड़के का रंग बहुत ही सांवला था तो वही उसके साथ जो लड़की थी वो काफी गोरी दिख रही थी। इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने काफी ट्रोल भी भी किया।पर ये दोनों आम ना होकर ख़ास है,और साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते है,

यह तस्वीर साउथ फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) की है। एटली कुमार ने साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ़िल्म भी किया है। इन्होंने कई लव स्टोरीज और एक्शन मूवी भी बनाईं, तो वही साथ ही उनकी स्वयं की लव स्टोरी भी काफी मज़ेदार और रोमांटिक रही है।

आपको बता दे की ये कोई छोटे मोटे निर्देशक नहीं बल्कि बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रहे है, शाहरुख खान को लेकर भी वे जल्द ही एक फिल्म लेकर आ रही है,जिसका नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे । इस फ़िल्म का नाम जवान (Jawan) है और ये 2 जून 2023 को रिलीज होनी है। जवान मूवी को लेकर लोगो में खासा क्रेज़ है,और लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, एटली कुमार और उनकी पत्नी के बारे ख़ास चर्चा करने जा रहे है.

एटली कुमार साउथ इंडियन सिनेमा का एक चर्चित और सफल निर्देशक है। उनकी सफलताओ के बारे में काफी काम लोग ही जानते है, एटली कुमार ने साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर एस शंकर को 5 वर्षों तक असिस्ट किया और वर्ष 2012 में फिल्म थ्री इडियट्स का साउथ रीमेक भी करके काफी वाहवाही बटोरी रहें।

एटली कुमार ने अपना एक प्रोडक्शन शुरू किया और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म Sangili Bungili Kadhava Thorae बनाई जो काफी हिट रही। अपनी जीवन को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाते हुए एटली कुमार ने अपने 8 वर्षों के लंबे रिलेशनशिप को नाम देनी का मन बनाया और उन्होंने प्रिया कृष्णा के साथ शादी रचा ली। वर्ष 2014 में एटली और प्रिय ने चेन्नई में शादी की, जिसमें साउथ के कई बड़े सितारे भी मौजूद रहे। कृष्णा प्रिया भी साउथ का जाना माना नाम है,वो एक एक्ट्रेस हैं जो की साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।