दोस्तों फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की राधा सिंह तो आपको याद होगी? इस फिल्म में अपने सौम्य स्वभाव और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली दिवंगत अभिनेत्री सौदर्या का आज जन्मदिन है। सौंदर्या समय से पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं। किस्मत ने उन्हें फिल्मी दुनिया में अधिक समय तक रहने का मौका नहीं दिया, मगर उन्हें जितना वक्त नसीब हुआ उसी में उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई। लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। अभिनेत्री बनना सौंदर्या का सपना था। एक्टिंग के लिए उनकी दीवानगी का आलम यह था कि उन्होंने इसके लिए अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

सौदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को कर्नाटक के कोलार में कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर राइटर और प्रोड्यूसर के एस सत्यनारायण के घर हुआ था। सौंदर्या का बचपन का नाम सौम्या सत्यनारायण रखा गया। सौदर्या को शुरू से ही एक्टिंग से लगाव था। हालांकि, इससे पहले वह अपनी पढ़ाई को पूरा समय दे रही थीं। सौंदर्या डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी और डॉक्टरी की पढ़ाई का पहला ही साल था,

तभी उनके पिता के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। इस फिल्म का नाम था ‘गंधर्व’। फिल्म का ऑफर मिलते ही मानो सौदर्या का एक सपना सच हो गया। वह इस कदर खुश हो उठीं कि उन्होंने तुरंत डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर डाला। दिलचस्प बात यह है कि सौंदर्या के इस फैसले ने उन्हें निराश भी नहीं किया। उनकी यह पहली फिल्म इतनी हिट हुई कि सौंदर्या रातोंरात साउथ की बड़ी एक्ट्रेस बन गईं।

सौंदर्या ने अपने जमाने में हर सुपरस्टार के साथ काम किया। उन्होंने दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तक के साथ फिल्में कीं। तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा में वह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सौंदर्या इकलौती ऐसी अभिनेत्री थीं, जो लगातार पांच सालों तक दक्षिण सिनेमा की अभिनेत्रियों में नंबर वन पदवी पर रहीं।

सौदर्या वर्ष 1999 आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनीं। उनके किरदार का नाम था राधा सिंह। ‘सूर्यवंशम’ में सौंदर्या के लिए रेखा ने आवाज दी थी। दरअसल, सौंदर्या को हिंदी अच्छे से नहीं आती थी, इसलिए रेखा को ही डबिंग के लिए चुना गया। दुखद बात यह है कि ‘सूर्यवंशम’ सौंदर्या की पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म बनकर रह गई। दरअसल, 2004 में एक दर्दनाक हादसे में सौंदर्या की जान चली गई।

सौंदर्या वर्ष 2004 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव और टीडीपी नेताओं की विधायकी के लिए वोट मांगने बेंगलुरू से आंध्रप्रदेश के करीम नगर एयरक्राफ्ट से उड़ान भरीं। फोर सीटर सेना 180 एयरक्राफ्ट ने टेक ऑफ तो किया, लेकिन 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते ही एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। इसमें सौंदर्या और उनके छोटे भाई सहित तेलुगु फिल्मों के प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता और जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम की जान चली गई।