राजस्थान के इन 02 भाइयों ने बनाया बर्ड हाउस, 35 मंजिला और 51 फीट ऊंचा है ये अनोखा पक्षी घर.

आज के इस लेख में हम दो ऐसे इंसानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आज के समय में ऐसा काम करके मिसाल कायम कर दी जिसके बारे में लोग दूर-दूर तक भी नहीं सोचते अधिकांश लोग अपने अच्छे जीवन यापन के लिए नित्य नए-नए प्रयोग करते हैं अपने जीवन में सुख सुविधा से भरपूर प्रयास करते हैं मगर वही ऐसे समाज में दो ऐसे व्यक्ति भी हैं जिन्होंने अपने ऐशो आराम को ना देखते हुए परिंदों की बारे में सोचा चलिए डालते हैं नजर हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बूंदी जिले के सिसोला ग्राम पंचायत गोवलिया गांव के 2 भाइयों ने पक्षियों के लिए एक आशियाना बनाया इसको तैयार करने में उनके बीच ₹ 10 लाख रुपए लगे जिसमें उन्होंने 35 मंजिला 51 फीट ऊंचा घर बनाया,

यह पक्षी घर बनाकर उन्होंने समाज में एक मिसाल कायम की व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने अपने बड़े भाई ग्राम विकास अधिकारी vdo भरत राज मीणा के साथ मिलकर पक्षियों के लिए दाना पानी की सुविधाएं व्यवस्था करने के लिए 10 लाख की लागत से पक्षियों के लिए घर बना डाला और अपने टीन शेड के मकान को पक्का नहीं कराया जब इस बारे में इन दो महान व्यक्तियों से बात की गई,

तो उन्होंने बताया बचपन में उनके माता-पिता पक्षियों के लिए आंगन में दाना डालते थे इस नेक काम को देखते हुए उन्हें अपने मां बाप से प्रेरणा मिली और उन्होंने अपना घर ना बनवाते हुए पक्षियों के लिए एक आलीशान घर बना डाला इस घर की खासियत बताए आपको तो इनमें 2000 पक्षियों के बैठने और दाना खाने की सुविधा है इस घर को बनाने के लिए काफी सारे प्रयोग किए गए हैं ,

सबसे पहले 3 गुणा 3 फीट चौड़ाई का 12 फीट ऊंचा पिलर बनाया पिलर पर 35 मंजिलें बनाई गई एक मंजिल पर 16 घरौंदा में बनाए गए,और इस प्रकार कुल 560 घरौंदा बनाये गए यहां तक कि हर मंजिल को अष्टकोण में बनाया गया पक्षी घर बनाने के लिए इस बात का खास ध्यान रखा गया कि पेड़ अधिक से अधिक हो जिस प्रकार अधिक पक्षी रह सकें और इस प्रकार एक अच्छी मानवता का सबूत दिया.

Leave a Comment