ये लड़की तो WPL खेलने लायक है, रेतीली पिच पर लगा रही चौके-छक्के, Video वायरल

दोस्तों पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा की 15 साल की मूमल के वीडियो ने देश भर में तहलका मचा दिया है. रविवार की शाम को बाड़मेर के एक ट्विटर यूज़र ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया था. उसके बाद देशभर में यह वीडियो वायरल हो गया है.

कुछ करने का जज्बा हो तो आप को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है, चाहे फिर हालात कैसे ही क्यों ना हो. यह कहानी है बाड़मेर जिले के कानासर गांव की 15 वर्षीय मूमल की. मूमल का वीडियो इन दिनों सोशिल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में रेत के धोरों में मूमल क्रिकेट खेलती नजर आ रही है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हुई वीडियो के बाद देशभर में हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारत सरकार से इस होनहार खिलाड़ी को आगे बढाने की मांग की है.

बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली मूमल मेहर बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ जबरदस्त बॉलर भी है. मूमल के भाई अब्दुल रजाक का कहना है कि मूमल सात बहनों में से एक है और उसकी खेलने की क्षमता बड़े-बड़ों को हैरत में डाल देती है. वह जिला स्तर तक खेल चुकी है.

मूमल के पिता किसान हैं और उसके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे किसी अकेडमी में खेलने भेजा जाए. उनका कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो वह देश का नाम रोशन कर सकती है. मूमल की चचेरी बहन अनिशा अभी जोधपुर में क्रिकेट की तालीम ले रही है. वहीं मूमल भी देश का नाम रोशन कर सकती है.बहरहाल सोशियल मीडिया पर जिस तरह खेलती नजर आ रही है. उस हिसाब से कोई यूजर सूर्यकुमार यादव तो कोई गिल से तुलना कर रहा है. बहरहाल कई मंत्री,विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

Leave a Comment