दोस्तों पुलिस की छवि अक्सर समाज सामने कुछ ज्यादा अच्छी सामने नही आती है।लेकिन इसके विपरीत भी कुछ पुलिस की अच्छी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं आज हम बात कर रहे है राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा पुलिस की। विश्वकर्मा पुलिस थाने में तैनात थानाधिकारी रमेश सैनी सहित पुलिसकर्मी सफाई कर्मचारी की बिटिया की शादी में पहुंचे तो एक बार तो सभी मेहमान पुलिस को देखकर दंग रह गए ।लेकिन बाद में जब पुलिस ने मायरा लाने की बात कही तो सफाईकर्मी की खुशी का ठिकाना ना रहा।

दरअसल,विश्वकर्मा पुलिस पुलिस थाने में वर्षों से साफ सफाई करने वाले अजय की बेटी की शादी सोमवार को हुई।इस शादी में अजय के रिश्तेदार,दोस्त,परिवार के अलावा समाज के लोग मौजूद थे।

लेकिन पुलिस के अधिकारी और जवान भी इस शादी में शामिल हुए तो दुल्हन सहित परिवार के अन्य लोग भी खुशी के मारे झूम उठे। खाकी की इस तस्वीर को देखकर बस यही कहता नजर आ रहा है वाह! ये है पुलिस।कुल मिलाकर पुलिस में खाकी का मान बढ़ाया है।

विश्वकर्मा पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है ।विश्वकर्मा थाना में कई सालों से सफाई का कार्य कर रहे अजय की बेटी की शादी में थानाधिकारी रमेश सैनी मायरा भरने पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई ।अजय सिंह की बेटी निकिता की शादी में 60 हजार रुपये नगद और दुल्हन के कपड़े भेंट किये। पुलिस के इस सामाजिक सरोकार को देखकर लोग भी काफी तारीफ करते नजर आए ।थानाधिकारी रमेश सैनी बताते है कि पुलिस हर वक्त मदद के लिए तैयार रहती है।

अजय भी विश्वकर्मा पुलिस थाने के एक अंग है।आज हमें भी बहुत खुशी है। तो इधर सफाईकर्मी अजय ने भी सभी पुलिसकर्मियों का आभार जताते हुए कहा मुझे भी आज बहुत अच्छा लग रहा है।इस मौके पर विश्वकर्मा थाना के स्टाफ एएसआई नरेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह करण सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार रणजीत सिंह महिला कॉन्स्टेबल सरोज सुनीता शीतल मौजूद रहे।