दोस्तों पटना वासियों को शुक्रवार को बड़ा तोहफा मिला है. जिसके तहत अब पटनावासी गंगा में तैरते हुए रेस्टोरेंट में खाने पीने के साथ घूमने का आनंद ले सकते हैं. पटना के गांधी घाट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एमवी गंगा विहार नाम के जलयान का उद्घाटन किया.

तेजस्वी ने इस मौके पर उद्घाटन करते हुए बताया कि पटनावासियों के लिए यह बड़ा तोहफा है.इस रेस्टोरेंट के जरिए लोग प्राचीन पटना के साथ नया पटना को भी देख सकते हैं. गंगा विहार हर दिन एनआईटी के पास गांधी घाट से खुलेगी और गंगा में सैर कराते हुए दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराएगी.

पटना गुरुद्वारा, गुरु का बाग के साथ तमाम दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कर सकते हैं. लोग इस जहाज पर अपने परिवार के साथ ना सिर्फ घूम सकते हैं बल्कि बर्थडे पार्टी, शादी सालगिरह, रिंग सेरिमनी जैसे फंक्शन के लिए भी बुक कर सकते हैं.हर दिन इसका परिचालन सुबह 11 बजे से शुरू किया जायेगा. इस जलयान में एक रेस्टोरेंट का निर्माण कराया गया है जिसकी क्षमता 48 लोगों की है, साथ ही 2 कमरे बनाए गए है जिसमे 1 वीआईपी लाउंज, 1 प्राइवेट लाउंज शामिल है.

इसके छत पर 30 लोगों के लिए ओपन एरिया है जहां लोग घूम सकते हैं और गंगा विहार कर सकते हैं. इस जलयान का परिचालन बिहार पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है फिलहाल इसका टेंडर निजी कंपनी को दिया गया है.कंपनी के जनरल मैनेजर मधुकर कुमार ने बताया की एक व्यक्ति के लिए एक घंटे के भ्रमण के लिए 300 रु की राशि तय की गई है.

अगर 3 साल से 6 साल के बीच का बच्चा है तो 200 रु का ही टिकट लगेगा. अगर कोई 40 व्यक्ति के लिए दो घंटे की बुकिंग कराता है तो उसे 25 हजार की राशि देनी होगी. 40 व्यक्ति से ज्यादा होने पर हर व्यक्ति के लिए 200 रु की राशि लगेगी. शाम में 3 घंटे के लिए 35 हजार रु, 4 घंटे के लिए 45 हजार रुपए और शाम में 5 घंटे के लिए बुकिंग कराने पर 35 हजार रूपए देना होगा.