आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे इंसान की जिसने एक बहुत मामूली शब्द चाय से अपनी किस्मत बदल दी जी हां हम बात कर रहे हैं प्रफुल्ल बिल्लोरे जिन्हे MBA चाय वाले के नाम से भी जाना जाता है प्रफुल्ल के बारे में आपको बता दें इनका जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था प्रफुल्ल एक MBA के छात्र होते हुए भी चाय का बिजनेस शुरू किया देखते ही देखते वह इस बिजनेस में इतने कामयाब हुए बहुत ज्यादा सफलता अर्जित की एमबीए चायवाला का बिजनेस टर्नओवर पांच से 6 करोड रुपए हैं देखा जाए तो एक तरह से प्रफुल्ल ने लोगों को यह भी बताया कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता इंसान की सोच बड़ी होना चाहिए अपनी इसी सोच के कारण प्रफुल्ल आज करोड़ों युवा लोगों की पसंद है प्रेरणा है.

एमबीए के बाद प्रफुल्ल ने मैकडॉनल्ड में जॉब की अपनी इसी जॉब के साथ-साथ प्रफुल्ल के मन में एक बात आई क्यों ना भी अपना खुद का एक बिजनेस स्टार्ट करें और बहुत सोच-विचार के बाद उन्होंने चाय बेचने का मन बनाया सुनने में देखने में कतई अच्छा ना लगा एक एमबीए पास लड़का रोड पर ठेला लगाकर चाय बेचे मगर इस चीज के लिए प्रफुल्ल ने हिम्मत जुटाई घर से कुछ बर्तन लेकर रोड पर ठेला लगाया और अपनी शर्म को एक तरफ कर दिया,

मगर प्रफुल्ल उस समय सुर्खियों में आए जब हैदराबाद में आईआईएम इंस्टिट्यूट के सामने चाय का ठेला लगाकर चाय बेची और देखते ही देखते वह अपने इसी बिजनेस में में सफल हो गए एक एंटरप्रेन्योर मोटिवेशनल स्पीकर किसी पहचान के मोहताज नहीं है अपनी गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां रखी है और सुनने में आ रहा है न्यू मर्सिडीज Benz GLE को शामिल किया है.

प्रफुल्ल बिलोरे के बारे में आपको बता दें देशभर में उनके 200 से ज्यादा आउटलेट्स और ज्यादातर लोग उनके फर्म के काम को एमबीए कोर्स से जोड़ते हैं वही प्रफुल्ल ने लग्जरी गाड़ी एसयूवी की डिलीवरी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी जो की बहुत तेजी से वायरल हुई, Mercedes Benz GLE ब्रांड की लग्जरी एसयूवी में से एक है आपको बता दें इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 88 लाख रुपए से शुरू होकर 1.05 करोड़ रुपए तक जाती है.