दोस्तों मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है. इसी का बेहतरीन उदहारण हैं प्रतीक मोहिते. भारत के प्रतीक मोहिते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स 2022 में दर्ज किया गया है. 25 साल के प्रतीक का नाम दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के तौर पर शामिल किया गया है. प्रतीक की हाइट 103 सेंटीमीटर है यानी 3 फीट 4 इंच. जिस हाइट की वजह से उनका हमेशा मजाक बनाया गया, आज की डेट में उसी की वजह से उनकी चर्चा है. लेकिन सफलता की ये कहानी इतनी आसान नहीं थी.

25 साल के प्रतीक का जन्म बेहद छोटी बाजू और पैरों के साथ हुआ था. इस कमी के कारण उनका बचपन तानों के बीच गुजरा. लेकिन प्रतीक ने इसे ही अपनी ताकत बना लिया.मात्र 16 साल की उम्र में महराष्ट्र के प्रतीक ने वर्कआउट करना शुरू किया. उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. खेल को बढ़ावा देने के बीच प्रतीक ने स्पोर्ट्स में काफी योगदान दिया है.मात्र 16 साल की उम्र में महराष्ट्र के प्रतीक ने वर्कआउट करना शुरू किया. उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. खेल को बढ़ावा देने के बीच प्रतीक ने स्पोर्ट्स में काफी योगदान दिया है.

अपने बचपन को याद करते हुए प्रतीक बताते हैं कि जब वो स्कूल में थे तो लोग उन्हें बौना बुलाते थे. लेकिन आज जहां भी वो जाते हैं उन्हें सेलेब्रिटी का दर्जा मिलता है.अपने बचपन को याद करते हुए प्रतीक बताते हैं कि जब वो स्कूल में थे तो लोग उन्हें बौना बुलाते थे. लेकिन आज जहां भी वो जाते हैं उन्हें सेलेब्रिटी का दर्जा मिलता है.अपने करियर के शुरूआती दौर का जिक्र करते हुए प्रतीक कहते हैं कि पहले उन्हें काफी दिक्कत हुई. डंबल उठाने में उन्हें कठिनाई होती थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस कमी से खुद को उबारा. प्रैक्टिस के साथ उन्हें वर्कआउट आसान लगने लगा.

अपने करियर के शुरूआती दौर का जिक्र करते हुए प्रतीक कहते हैं कि पहले उन्हें काफी दिक्कत हुई. डंबल उठाने में उन्हें कठिनाई होती थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस कमी से खुद को उबारा. प्रैक्टिस के साथ उन्हें वर्कआउट आसान लगने लगा.पिछले तीन सालों में प्रतीक ने करीब 41 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. इसके आलावा कई में वो बतौर गेस्ट शिरकत कर चुके हैं.पिछले तीन सालों में प्रतीक ने करीब 41 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. इसके आलावा कई में वो बतौर गेस्ट शिरकत कर चुके हैं.

अपने अनुभव के बारे में प्रतीक ने बताया कि जब पहली बार वो स्टेज पर गए थे तब कई लोग उनपर हँसते थे. अब वही लोग उन्हें इन्वाइट करते हैं.अपने अनुभव के बारे में प्रतीक ने बताया कि जब पहली बार वो स्टेज पर गए थे तब कई लोग उनपर हँसते थे. अब वही लोग उन्हें इन्वाइट करते हैं.2012 से वर्कआउट कर रहे प्रतीक का कहना है कि लोग आपका मजाक बनाएंगे. लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है. बस लगातार मेहनत करते जाइये. सफलता आपके पीछे आएगी.2012 से वर्कआउट कर रहे प्रतीक का कहना है कि लोग आपका मजाक बनाएंगे. लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है. बस लगातार मेहनत करते जाइये. सफलता आपके पीछे आएगी.