गिरफ्त में आते ही रोने लगे मनीष कश्यप,सामने आयी बिहार के मशहूर यूट्यूबर की लेटेस्ट तस्वीरें

दोस्तों मनीष की गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रोते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान जो साथी मौके पर मौजूद थे वो उसे हिम्मत रखने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं.फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण किया. पहले तो मनीष फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निकाले जाने के बाद उसने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

पटना और चंपारण पुलिस की टीमों के साथ ही ईओयू द्वारा गठित छह विशेष जांच दल शुक्रवार से ही कश्यप से जुड़े स्थानों पर उसकी तलाश कर रहे थे. जिसके बाद शनिवार को कश्यप ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर मारपीट को दिखाते हुए एक फेक वीडियो ट्वीट किया था.

वहीं मनीष की गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रोते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान जो साथी मौके पर मौजूद थे वो उसे हिम्मत रखने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि मनीष कश्यप को कोर्ट ने 22 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप काफी पॉपुलर हैं. बिहार में लोग उन्हे सन ऑफ बिहार के नाम से जानते हैं. मनीष की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका यूट्यूब चैनल शच-तक पर लगभग 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब हैं. इसके साथ ही फेसबुक पर उनके 4 करोड़ से ऊपर फॉलोअर हैं. मनीष युवाओं के बीच में इतने फेमस हैं कि वो कोई भी वीडियो अगर सोशल मीडिया पर डालते हैं तो वह फौरन वायरल हो जाता है.

ये कोई पहली दफा नहीं है जब कश्यप जेल गए हों. इसे पहले उन्हे पुलिस ने पुलवामा की घटना के बाद पटना के ल्हासा बाजार में कश्मीरी विक्रेताओं पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.मनीष पहले भी कई बार कई आपत्तिजनक सामुदायिक पोस्ट सोशल मीडिया कर चुके हैं. उन पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.मनीष कश्यप ने 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि वो इस चुनाव में हार गए थे, उन्हें कुल 9239 वोट मिले थे.

Leave a Comment