जुगाड़ से ऑटो को बना दिया डिजाइनर कार, हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो , आप भी चौंक जाएंगे

दोस्तों सिएट टायर बनाने वाली कंपनी आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका एक सफल बिजमैन है. इसके अलावा वह इंटरनेट पर अपने हैंडल का इस्तेमाल पर मजेदार और जुगाड़ वाली वीडियोज शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. उनके वीडियोज ना सिर्फ लोगों का दिन बनाते हैं बल्कि उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियोज लोगों को मोटिवेट भी करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस बार जुगाड़ का एक मजेदार शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

अगर देखा जाए तो जुगाड़… इंडिया की सबसे फेमस स्किल्स में से एक है! यह एक ऐसी स्किल है जो हर भारतीय में जरूरत के हिसाब से खुद-ब-खुद जन्म लेती है . सही में, इसका कोई कोर्स नहीं होता… बस जब आदमी कहीं फंसता है और उसे समस्या का समाधान नहीं मिलता फिर जुगाड़ उसके जीवन में कदम रखता है, लेकिन कई लोग अपनी इस कला से लोगों को हैरान भी कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सामने आया है. जहां एक शख्स ने जुगाड़ और दिमाग लगाकर अपने ऑटोरिक्शा को आलीशान कार में तब्दिल कर लिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने ऑटोरिक्शा को लक्जरी गाड़ी में तब्दिल कर दिया. दिखने में यह रिक्शा बल्कि बिना छत वाली गाड़ी की तरह लग रही है. इसके अलावा गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए इसमें चमकदार काले बाहरी और आलीशान सीटों से सजाया गया है. इस क्लिप को देखने के बाद कोई कह ही नहीं सकता ये गाड़ी कभी गाड़ी कभी ऑटो रिक्शा हुआ करती थी. यूजर्स इसको डिजाइन करने वाले शख्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment