15 साल की उम्र में प्यार, 19 में बनीं मां, फिल्मी है सुनीता आहूजा की गोविंदा संग लव स्टोरी.

वैसे तो हमारे बॉलीवुड में अनेकों जोड़ियां ऐसे हैं जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी अपनी नोकझोंक को लेकर तो कभी अपने प्यार भरे जीवन को लेकर ऐसे ही एक बॉलीवुड जुड़े के बारे में हम बता रहे हैं जिनकी लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी रही सुनीता के बारे में आपको बता दें 15 साल की उम्र में उनको अभिनेता गोविंदा से प्यार हो गया था और जब वे 18 साल की हुई तो उन्होंने गोविंदा के साथ शादी कर ली सुनीता और गोविंदा की शादी सन 1987 मे हो गई थी,

शादी के तीन दशक साथ गुजारने के बाद आज भी साथ है शायद बहुत कम लोगों को पता है सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी और इस रिश्ते से गोविंदा के लिए सुनीता उनके मामा की साली है कहां जाता है,

अपने संघर्ष के समय गोविंदा 3 साल तक अपने मामा के पास रहे यहीं पर उनकी मुलाकात सुनीता से हुई शुरुआत में गोविंदा और सुनीता कम उम्र के कारण आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे यहां तक कि उनके स्वभाव भी अलग थे,

मगर इन दोनों को एक चीज साथ लेकर आई वे था इनका डांस डांस का शौक दोनों को ही बराबर था वही गोविंदा की मां और सुनीता की मां दोनों ही शादी के लिए राज़ी थी मगर अपने कठिन संघर्षों के बाद गोविंदा एक कामयाब एक्टर साबित हुए और बॉलीवुड में किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से जाने जाते हैं गोविंदा अपने डांस टैलेंट के साथ-साथ कॉमेडी के लिए भी प्रसिद्ध है ।

जहां गोविंदा और सुनीता दोनों की मां शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर राजी थे, वहीं शुरुआत में गोविंदा की सुनीता आहूजा से लड़ाई ही होती रहती थी. सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी.

Leave a Comment