वीरेंदर सेहवाग भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज के के रूप में जाने जाते थे, उन्हें कौन नहीं जनता है, हर कोई इनके बल्लेबाज़ी का फैन है,।वीरेंद्र सहवाग अपने जमाने के बेहतरीन खिलाडियों के रुप में गिने जाते हैं जिन्होंने कई बड़े बड़े रिकार्ड्स बनाए है।इनके प्रदर्शन से कई मैच का रुक बदल दिया करदे थे।जब भी वो क्रीज पर मैच खेलते उतरते थे तो बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। वीरेंद्र ने वर्ल्ड कप समेत कई चैंपियंस ट्राफी और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए प्रतिनिधित्व करा है।

हर खिलाड़ी क्रिकेट करियर में कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करना चाहता है. इसी को लेकर आज हम आपको क्रिकेट के विस्फोट बल्लेबाज Virender Sehwag के Test, ODI, T20I और IPL के Stats के उपर नजर डालने वाले है.महान खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में आँकड़े, रिकॉर्ड और बल्लेबाजी का क्या औसत रहा है. भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था. सहवाग का परिवार संयुक्त परिवार से आता है. वीरेन्द्र का बचपन भाई-बहन, अंकल, आंटी और 16 भाइयो के बहुत बड़े परिवार में बिता है.

वीरेन्द्र सहवाग के परिवार में पिता जिनका नाम कृष्ण सहवाग है और उनकी माँ का नाम कृष्णा है. इसके अलावा सहवाग की 2 बहनें 1 भाई भी है. वीरेन्द्र सहवाग की बहनों का नाम मंजू और अंजू है और उनके छोटे भाई का नाम विनोद सहवाग है. virender sehwag की लव लाइफ कमाल की रही है,जैसे वो मैच जितने के लिए डटे रहते थे,इसी तरह उन्हें अपनी लव लाइफ के लिए भी कड़ी मेहमत करनी पड़ी, इनकी लव लाइफ काफी मजेदार है।

वीरेंद्र सेहवाग और आरती अहलावत की पहली मुलाकात किसी रिश्तेदार के शादी में हुए थी। यह दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे जब सेहवाग आरती से मिले तो तब वो केवल 7 साल के थे और आरती 5 साल की थी। लेकिन जैसे जैसे समय निकलता गया virender sehwag को aarti से प्यार हो गया था यानि इनका प्यार बचपन का था। लेकिन इनकी दुबारा मुलाकात 2002 में हुए ही।

उस समय सेहवाग भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन एक दिन सेहवाग ने आरती के सामने उनसे प्यार का इज़हार कर दिया था और आरती ने भी इस प्यार को स्वीकार कर लिया,ये प्रोपोज़ल मज़ाक में किया गया था,पर आरती इसको सच समझ बैठी, लेकिन धीरे धीरे ये मज़ाक प्यार में बदल गया ।लेकिन असली मुसीबत तो जब शुरू हुयी जब VIRENDER SEHWAG के घर वालो को इसके बार में पता चला तो वीरेंद्र सहवाग की फैमिली ने इस शादी के इनकार कर दिया,क्यूंकि वो रिश्तेदारी में उनकी दूर की बहिन लगती थी,

परिवार वालो ने साफ़ इंकार कर दिया की हम रिश्तेदारों में शादी नही कर सकते. जैसे-जैसे समय बिता दोनों ही परिवारों के बीच सहमति बनी और आखिर में जाकर 22 अप्रैल 2004 वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत शादी के बंधन में बंध गए,virender sehwag और आरती के दो बेटे है जिनका नाम आर्यवीर सेहवाग और वेदांत सेहवाग है जिनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर रहते है।