Shark Tank India में पहुंचे KL Rahul के भाई, पेश किया क्रिकेट से जुड़ा ये धांसू प्रोडक्ट.

दोस्तों टीवी के सबसे फेमस शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन हिट साबित हुआ जिसके बाद दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. वहीं, कुछ नए बदलावों के साथ जब शार्क टैंक इंडिया 2 आया तो इसे भी दर्शकों का वही प्यार मिला. एक तरफ जहां सीजन 2 में फैंस अश्नीर ग्रोवर को मिस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हर रोज नए-नए लोगों के नए-नए आइडियाज दर्शकों को खूब भा भी रहे हैं. अब शार्क टैंक के अपकमिंग एपिसोड में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के भाई अपनी पिच देने जजों के सामने पहुंचने वाले हैं.

जी हां, ‘द शार्क टैंक इंडिया 2’ का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें क्रिकेटर केएल राहुल के कजिन शो में पहुंचे हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल की तरह ही उनके भाई भी क्रिकेट से ही जुड़े हए हैं लेकिन जरा अलग ढंग से.

अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेटर के भाई प्रतीक पालनेत्र एक नॉन-इलेक्ट्रिक पोर्टेबल बॉलिंग मशीन का आइडिया शार्क के सामने रखते नजर आने वाले हैं. इस दौरान जब वे बताते हैं कि केएल राहुल उनके भाई हैं तो एक पल के लिए वहां मौजूद सभी शार्क्स हैरान रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में प्रतीक को कहते हुए सुना जा रहा है कि वे भी अपने भाई की तरह ही क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन जूनियर लेवल पर. आगे अपनी मशीन के बारे में बताते हुए वे बताते हैं कि इसके जरिए क्रिकेटरों को प्रैक्टिस में कैसे मदद मिल सकती है.

प्रतीत्र शार्क्स के सामने अपनी बात रखते हुए कहते हैं, देश में 40 लाख लोग क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि, उन्हें अच्छी प्रैक्टिस नहीं मिल पाती है. ऐसे में उन्हें करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी सोच के साथ उन्होंने अपनी मशीन को तैयार किया है.

इधर, उनकी इस बॉलिंग मशीन से शार्क्स भी इंप्रेस नजर आए. अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने उनकी डील में खास रुचि दिखाई लेकिन अब प्रतीक किस शार्क का ऑफर स्वीकार करेंगे, ये तो आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा.

Leave a Comment