बहुत कम लोगों को पता है खेसारी का नाम शत्रुघन कुमार यादव है आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी नायक के बारे में जिन्होंने फिल्म जगत में अपना बहुत नाम कमाया है खेसारी लाल का जन्म 15 मार्च को हुआ था खेसारी लाल के बारे में बता दे कि वे एक नायक अभिनेता गायक मॉडल और डांसर है जो कि मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में काम करते हैं इनको पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम माल भेटाई मेला से मिली

वैसे खेसारी लाल को भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग स्टार के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दे खेसारी लाल ने कड़े परिश्रम के बाद अपना सपनों का आशियाना सजाया है, खेसारी लाल यादव भोजपुरी अभिनेता, गायक और डांसर हैं। खेसारी को पहली सफलता उनकी भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से मिली। 2012 में आई उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ आई। इस फिल्म से वे रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार बन गए।बताया जाता है बचपन में खेसारी लाल मिट्टी के बने घर मे अपने सात भाइयों के साथ रहते थे वहीं अब खेसारी लाल यादव बांद्रा में स्थित अपने खूबसूरत शहर में रहते हैं और एक लक्जरियस लाइफ जी रहे हैं.

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो कि अंदर से बेहद आलीशान है, खेसारी लाल के घर का एंटर वाला एरिया नजर आ रहा है पिक्चर में जिसमें गोल्डन कलर की नेम प्लेट लगी हुई है और गोल्डन अक्षर से खेसारी लाल का नाम लिखा हुआ है जो कि बेहद अच्छा लग रहा है वही खेसारी लाल ने अपने घर की दीवारों पर अपने परिवार की खूबसूरत तस्वीरों से सजाया है वही अपने आलीशान घर में खेसारी लाल ने एक छोटा सा जिम भी बनाया हुआ है जहाँ अकसर एक्सरसाइज करते हुए नजर आते हैं यहां तक कि खेसारी लाल हर त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हुए अपने परिवार के साथ यादें संजोए है,

खेसारी लाल का यह सपनों का महल मुंबई के बांद्रा में है जिसकी कीमत करोड़ों में है । अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं। खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं, परदे पर खेसारी और काजल राघवानी की केमेस्ट्री दर्शको को खूब पसंद आती हैं और दोनों ने मिल कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ एक सुपरहिट फिल्में और गाने दिये हैं।