केरल के 12 साल के बच्चे ने 33 अख़बारों से बनाया ट्रेन का मॉडल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा जीनियस

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां इंसान अपनी प्रतिमा को आसानी से दिखा सकता है, आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है ती है जिन्हें देखकर एक को इंसान अचरज में पड़ जाये, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर कहा जा सकता है कि टैलेंट के लिए उम्र का ज्यादा होना जरूरी नहीं है अगर किसी में कला का गुण है तो वह छोटी उम्र में भी नजर आ जाता है.


केरल के त्रिशूर में रहने वाले इस 12 साल के बच्चे का यें कारनामा है, इस बच्चे ने लॉकडाउन के दौरान अख़बारों से ट्रेन का मॉडल बनाया है. इस मॉडल को देखकर आप चौंक जाएंगे. बच्चे ने छोटी-छोटी बारीक़ियों को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को अंजाम दिया है,


इस होनहार बच्चे का नाम अद्वैत कृष्णा है और ये 7वीं कक्षा का छात्र है. इस बच्चे का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, फ़ोटो रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. उन्होंने बताया, इस मॉडल को बच्चे ने सिर्फ़ 3 दिन में बनाया है और इसे बनाने में 33 अख़बार, 10 A4 साइज़ शीट और गोंद लगा है. वीडियो में अद्वैत को ट्रेन का मॉडल बनाते हुए देखा जा सकता है.


बच्चे का यह वीडियो देखने के बाद हट उसकी तारीफ हो रही है और हो भी क्यों ना आखिर का उसका किया काम छोटा नहीं है इतने छोटे बच्चे में ऐसा टैलेंट दिखना अपने आप में बड़ी बात है ट्रेन ट्रेन को बनाने में बच्चे ने बारीकियों का खास ध्यान रखा है यही वह यही चीज इस ट्रेन को खास बना रही है, अद्वैत चेरपु के सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल का छात्र है. अब तक इस वीडियो को 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग जमकर अद्वैत के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

Leave a Comment