दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां इंसान अपनी प्रतिमा को आसानी से दिखा सकता है, आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है ती है जिन्हें देखकर एक को इंसान अचरज में पड़ जाये, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर कहा जा सकता है कि टैलेंट के लिए उम्र का ज्यादा होना जरूरी नहीं है अगर किसी में कला का गुण है तो वह छोटी उम्र में भी नजर आ जाता है.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 25, 2020
केरल के त्रिशूर में रहने वाले इस 12 साल के बच्चे का यें कारनामा है, इस बच्चे ने लॉकडाउन के दौरान अख़बारों से ट्रेन का मॉडल बनाया है. इस मॉडल को देखकर आप चौंक जाएंगे. बच्चे ने छोटी-छोटी बारीक़ियों को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को अंजाम दिया है,
Master Adwaith Krishna, a 12 year old rail enthusiast from Thrissur, Kerala has unleashed his creative streak and has made a captivating train model using newspapers.
His near perfection train replica took him just 3 days. pic.twitter.com/H99TeMIOCs— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 25, 2020
इस होनहार बच्चे का नाम अद्वैत कृष्णा है और ये 7वीं कक्षा का छात्र है. इस बच्चे का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, फ़ोटो रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. उन्होंने बताया, इस मॉडल को बच्चे ने सिर्फ़ 3 दिन में बनाया है और इसे बनाने में 33 अख़बार, 10 A4 साइज़ शीट और गोंद लगा है. वीडियो में अद्वैत को ट्रेन का मॉडल बनाते हुए देखा जा सकता है.
Master Adwaith Krishna, a 12 year old rail enthusiast from Thrissur, Kerala has unleashed his creative streak and has made a captivating train model using newspapers.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 25, 2020
His near perfection train replica took him just 3 days. pic.twitter.com/H99TeMIOCs
बच्चे का यह वीडियो देखने के बाद हट उसकी तारीफ हो रही है और हो भी क्यों ना आखिर का उसका किया काम छोटा नहीं है इतने छोटे बच्चे में ऐसा टैलेंट दिखना अपने आप में बड़ी बात है ट्रेन ट्रेन को बनाने में बच्चे ने बारीकियों का खास ध्यान रखा है यही वह यही चीज इस ट्रेन को खास बना रही है, अद्वैत चेरपु के सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल का छात्र है. अब तक इस वीडियो को 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग जमकर अद्वैत के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.