दोस्तों मार्च 2023 तक वन्दे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली की पटरियों पर दौड़ने लगेगी। नई दिल्ली में जयपुर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा की केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई है। जिसमें मंत्री ने इसके लिए आश्वस्त किया है। साथ ही जयपुर के लिए करीब 900 करोड़ की सौगातों पर सहमति दी है। मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी। जो 2 घण्टे से भी कम समय मे जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी। हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने भारत के 50 रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिट डवलप करने की घोषणा की है। इसमें रंगाई-छपाई के लिए मशहूर जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी शामिल करने की मंजूरी रेल मंत्री ने दी है।

रेल मंत्रालय जल्द ही जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण (डबल लाइन बिछाना) करवाएगा। जिससे ट्रेनें अनावश्यक ना रूकें और बिना देरी से अपने तय रूट पर चलेंगी। जयपुर मे डिग्गी-मालपुरा रोड की रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जाएगा। जिससे अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। खातीपुरा रेलवे स्टेशन को रिन्यूअल करने और री-डवलपमेंट के लिए चुना गया है। यह स्टेशन वर्ल्ड क्लास टेक्नीक और फैसिलिटी से सजाया जाएगा। सांसद रामचरण बोहरा ने इन सौगातों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को धन्यवाद दिया।

जयपुर से दिल्ली तक 310 किमी का सफर 4.45 घंटे की बजाय वंदे भारत ट्रेन से 1.45 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली के बाद यह ट्रेन जयपुर से जोधपुर, कोटा और उदयपुर शहरों तक चलेगी। हाईस्पीड के कारण यह यात्रियों का समय बचाएगी। जयपुर से जोधपुर का 310 किमी का सफर अभी 5.35 घंटे में होता है,

वंदे भारत ट्रेन से यह भी 1.45 घंटे का रह जाएगा। जयपुर से उदयपुर 428 किमी का सफर अभी 7.30 घंटे में पूरा होता है। वंदे भारत ट्रेन से यह 2.25 घंटे में होगा। जयपुर से कोटा का 240 किमी सफर फिलहाल 3.35 घंटे में पूरा होता है, वंदे भारत ट्रेन से यह केवल 1.20 घंटे में हो सकेगा। 16 डिब्बों की वंदे भारत ट्रेन में 1196 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। 1800 से 3000 रुपए तक इस ट्रेन में सफर का किराया रखा जा सकता है।

वन्दे भारत ट्रेन फुली एयरकंडीशंड है। इसमें WI-FI, LED स्क्रीन, 3 घंटे तक का बैट्री बैक अप, रिवॉल्विंग चेयर के जरिए 180 डिग्री सीट को घुमाने की सुविधा, ट्रेन रूट और नेक्स्ट स्टेशन का डिस्प्ले बोर्ड, पेंट्री कार जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में ही चाय-नाश्ता और खाना पैसेंजर्स को मिलेगा। राजस्थान में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए जयपुर, मदार, अजमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में मेंटेनेंस डिपो बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इन डिपो के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है।