दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे भारतीय कारोबारी के बारे में बता रहे हैं जिसने विश्व की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल ब्रांड रोल्स रॉयस को टैक्सी में बदल दिया है। रोल्स रॉयस वह नाम है जिसे देखना भी आम आदमी के बस की बात नहीं है,रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 11 करोड़ है। लेकिन इस भारतीय कारोबारी ने ऐसा कारनामा किया है कि अब आम आदमी भी रोल्स रॉयस में बैठने घूमने का सपना देख सकता है।

इस रोल्स रॉयस के मालिक का नाम बॉबी चेमनूर है, यह केरल के रहने वाले हैं और बेहद ही मशहूर कारोबारी हैं, केरल में इनके कई रिजॉर्ट है, जिसमें सबसे खास ऑक्सीजन रिजॉर्ट है। बॉबी चेमनूर कहते हैं कि उन्होंने यह गाड़ी एक नीलामी में खरीदी है और उसके बाद इसमें कई बदलाव किए, इस गाड़ी में ऊपर से सोने की परत चढ़ाई गई है।

इस मशहूर कारोबारी ने रोल्स रॉयस का इस्तेमाल अपने ऑक्सीजन रिज़ॉर्ट में बड़े ही शानदार तरीके से किया है, उन्होंने प्लान के अनुसार ₹25000 की एक पैकेज बनाई है, अगर कोई ये पैकेज लेता है तो उसे 300 किलोमीटर तक ड्राइविंग और उनके अपने ऑक्सीजन रिकॉर्ड में दो से तीन रहने का मौका मिलता है।

इतना सस्ता प्लान पहली बार जारी हुआ है, इससे पहले भी rolls-royce कार को रेंट पर दिया जाता रहा है, लेकिन उसकी कीमत हर कोई अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता था, इससे पहले महज 80 किलोमीटर रोल्स रॉयस के साथ सफर करने पर साडे ₹4.50 लाखों रुपए देने पड़ते थे।

कारोबारी कहते हैं कि वह इस प्लान से पैसा कमाना नहीं चाहते हैं बल्कि लोगों को rolls-royce में घूमने का अनुभव प्रदान करने की इच्छा रखते हैं, उनका कहना है कि हमारा यह प्लान किसी के ऊपर भी भारी नहीं पड़ेगा, केरल तथा आसपास के इलाकों में सोने की परत चढ़े रोल्स रॉयस को कई बार स्पॉट किया गया है। जिसकी वीडियो भी आप देख सकते हैं।