भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी आई है कि मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 EV ने हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Hero Splendor EV conversion kit) पेश किया है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर से ज्यादा चलने के दावे के साथ है। तो चलिए जानते है की आप हीरो स्प्लेंडर ईवी कन्वर्जन किट कितने में खरीद सकते हैं और इसमें क्या-क्या खूबियां होंगी?

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं। अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का EV conversion kit भी लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए अब विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है।

conversion kit Price Battery: भारत में भले सबसे ज्यादा टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अब तक एक भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल या इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च न किए हों, लेकिन कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर के लिए जरूरी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट आ गई है, जिससे मुंबई स्थित ठाणे की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने पेश किया है। यानी अब आप चाहें तो अपने स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगवा सकते हैं और इसके बाद आपकी बाइक बैटरी पर चलेगी, जिसकी कंपनी के दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

आपको बता दें कि हीरो कंपनी नई इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट ( Hero New Electric Bike Kit ) लेकर आई है ! अब अगर आपके पास पुरानी स्प्लेंडर बाइक है ! तो आप उसे मामूली कीमत में इलेक्ट्रिक बना सकते है ! वहीं, कंपनी हीरो ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लाने के बाद संकेत दिया है ! कि वह एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ( Hero Electric Two Wheeler ) भी लॉन्च कर सकती है ! बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है ! बैटरी को केवल इंजन और हटाए गए घटकों के साथ लगाया गया है।