दोस्तों बजट 2023 वाले दिन सोने के दामों में हल्की गिरावट आई है. सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है. सोने में खरीदारी करने वालों के लिए अभी हल्की राहत है. लेकिन फिर भी सोना 57,000 के पार ही चल रहा है. लेकिन इस हफ्ते दामों में औसतन दबाव ही दिख रहा है. आज वायदा बाजार में ओपनिंग में सोना 92 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले सत्र में सोना 57,242 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान सिल्वर 77 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 68,752 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर खुला. कल के सत्र में सिल्वर 68,829 रुपये पर बंद हुआ था.

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,885 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 379 रुपये की गिरावट के साथ 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate
- Fine Gold (999)- 5,687
- 22 KT- 5,550
- 20 KT- 5,061
- 18 KT- 4,606
- 14 KT- 3,668
- Silver (999)- 67,671
गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 56,865 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 55,637
- 916- 52,088
- 750- 42,649
- 585- 33,266
- Silver- 67,671
बजट पेश हो रहा है ऐसे में बुलियंस को लेकर भी नजरें रहेंगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा कि बाजार के कारोबारियों को केंद्रीय बजट 2022-23 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती किये जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, हालांकि, हमें इस बारे में आधिकारिक घोषणा किये जाने का इंतजार है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त पर दर्ज हुआ. यूएस गोल्ड 1,945.30 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, सिल्वर 23.836 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ.