दोस्तों राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में किन्नर समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. दरअसल, किन्नर पूनम बाई ने एक लड़की को अपनी मुंहबोली बेटी बनाकर उसकी शादी में लाखों रुपये खर्च किए। जानकारी के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की बेटी को पूनम बाई नामक किन्नर ने अपनी धर्मपुत्री बनाया और उसकी शादी का पूरा खर्च भी उठाया

. शादी में 1500 से अधिक लोगों को प्रीति भोज करवाया जिसमें दस लाख से अधिक रुपये खर्च किए. शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चला. इस बीच पूनम बाई ने शादी की हर रस्म को बखूबी निभाया गया. किन्नर द्वारा शादी करवाई गई जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस शादी में किन्नर समाज के कई लोग ने भाग लिए. शादी के बाद किन्नर पूनम बाई ने वर वधु को आशीर्वचन देकर विदाई करवाई. कहा जा रहा है कि इलाके में इंद्रचंद सोनी की एक चाय की दुकान है. अक्सर किन्नर उनकी दुकान पर आती थी. जब उन्हें मालूम पड़ा कि इंद्रचंद की एक बेटी अन्नपूर्णा है जिसकी शादी को लेकर वह काफी परेशान हैं तो पूनम ने उसे अपनी मुंहबोली बेटी के रूप में स्वीकार किया. इसके बाद किन्नर पूनम बाई ने अपनी मुंहबोली बेटी अन्नपूर्णा के लिए खुद रिश्ता ढूंढना शुरू किया.

मेघा का रजनीश के साथ रिश्ता तय किया था किन्नर पूनम दूल्हे के पिता सहित अन्य रिश्तेदारों के कपड़ों से लेकर झुआरी व जेवरात पर भी किन्नर पूनम बुआ ने ही रुपए खर्च किए। फिर 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर धूमधाम से शादी करवाई। शादी में दूल्हा-दुल्हन के आभूषण, बारातियों का स्वागत, खाने की व्यवस्था सभी जिम्मेदारियों को बखूबी उठाया। 51 हजार रुपए नकद भेंट किए।

यह विडम्बना है कि आज भी कई समाजों में किन्नरों को वो मान सम्मान नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं। फिर किन्नर समाज ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। इस शादी समारोह में नवलगढ़ से अंजू बाई,रेश्मा बाई, बिसाऊ से सिमरन बाई आदि किन्नर भी पहुंचे। मीडिया से बातचीत में किन्नर पूनम ने बताया कि अब मेघा को अपनी बेटी मानकर उसके हाथ पीले किए हैं। पूरा विवाह धूमधाम से किया है। विवाह समारोह में वधू पक्ष के साथ-साथ किन्नर समाज आसपास सदस्य भी शामिल हुए। हर किसी के मुंह से पूनम बुआ के लिए दुआएं निकलीं।

इस शादी की खास बात यह भी रही कि इसमें पूनम बुआ ने समाज को बेटा-बेटा समान होने का भी संदेश दिया। इसीलिए उन्होंने बेटों की तरह इस बेटी को भी घोड़ी बैठाकर बिंदौरी निकाली। बिंदौरी में किन्नर नाचाते-गाते शहर के लक्ष्मीनाथ महाराज के मन्दिर पहुचे। पूनम किन्नर के ऐसे तो खूब चहेते लोग शादी में पहुंचे, लेकिन फतेहपुर की सकड़ी गली के सोने के व्यापारी इन्द्रचंद सोनी ने पूरे परिवार से साथ पहुंचकर भात भरा।

यहां तक की दुल्हन पक्ष को भात के रीति रिवाज व आसपास से आए सभी किन्नरों की झुआरी की। भात में हाफ सेट, पांच बर्तन, 21 हजार नकदी भेंट किए। किन्नर समाज के बुलावे पर मेघा की शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधूसूदन भिंडा, कोतवाल गुर भूपेन्द्र सिंह, डॉ दीपक चूरू, दिव्या लालवाणी, रमेश भोजक आदि लोग आए।