प्रेम में बहुत ताकत होती है एक ऐसा अनुभव यह वही बता सकता है जिसको किसी पर दिल आए हो और जब दो व्यक्ति एक दूसरे के प्रेम में होते हैं तो उन्हीं दुनिया की खबर नहीं रहती और ना ही वे जात पात का भेद रखते आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी ही प्रेम कथा बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा यह घटना बिहार के जमुई कि है तीन बच्चों के पिता का किसी शादीशुदा औरत पर दिल आ गया और बात इतनी आगे बढ़ गई कि उनका विवाह करवाना पड़ा दोनों प्रेमी प्रेमिका छुप-छुपकर मिलने लगे और 1 दिन ग्रामीणों को जब पता लगा तो उन्होंने उनकी शादी करा दी.

लक्ष्मीपुर थाना के बेलाताड़ गांव का यह मामला है इस गांव में रहने वाला अजय 30 साल की आयु का है अजय पहले से ही शादीशुदा था और 3 बच्चों का पिता भी वही लड़की सावित्री का भी विवाह हो चुका था सावित्री के विवाह को 2 साल हो गए थे मगर किसी कारण सावित्री के पति ने उसको छोड़ दिया था सावित्री अपने माता पिता के साथ रहने लगी और उसी दौरान उसको अजय से प्यार हो गया सावित्री अजय यादव दोनों चुप चुप कर मिलने लगे और दोनों का प्यार बढ़ता चला गया.

दोनों एक दूसरे के साथ मरने जीने की कसमें खाते मगर सावित्री अजय की जात अलग अलग थी उसके बावजूद भी उनका प्यार बढ़ता गया लेकिन एक बार भी दोनों मिलने गए और ग्रामीणों को पता चल गया तभी वही जाकर सब लोगों ने अजय की खूब पिटाई की और फिर कैमरे के सामने दोनों की शादी करा दी गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार अजय ने बताया वे अक्सर सावित्री से मिलने उसके गांव जाया करता था और 1 साल पहले उन दोनों ने शादी भी कर ली थी जबरन शादी कराने के बाद हम दोनों का ठीक से पता नहीं लग रहा मगर इस बीच अजय की पहली पत्नी बबीता भी परेशान है प्यार अंधा होता है यह कहावत यहां सच है क्योंकि तीन बच्चों के पिता अजय फिर से प्यार में पड़ गए और एक शादीशुदा महिला को दिल देकर शादी भी कर ली ।