Fact check: इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता बने दुल्हा-दुल्हन, जानिए क्या है वायरल हो रहे फोटो की सच्चाई

दोस्तों इंडियन आइडल में पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल को उनकी गायकी के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन दर्शकों के बीच इन दोनों की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंदीदा और चर्चित रही। इंडियन आइडल में पवनदीप और अरुणिता के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी, जिसके बाद इन दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा। इंडियन आइडल शो के अलावा बाहर भी ये जोड़ी खूब चर्चा में रहती है, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप की ये तस्वीर देखकर आप भी यकीनन चौंक गए होंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है दुल्हा-दुल्हन बने पवनदीप और अरुणिता के फोटो के पीछे की सच्चाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है, कि अरुणिता सुर्ख लहंगा पहने दुल्हन बनी हुई हैं तो वहीं पवनदीप ने भी गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों के गले में जयमाला पड़ी है और देखने में लग रहा है कि वे शादी के मंडप में हैं और फेरे लेने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें अरुणिता और पवनदीप दुल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद जहां लोगों चौंक रहे हैं तो वहीं फैंस इस चर्चित जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फिलहाल ये फोटो सच नहीं है और यह किसी शूट का हिस्सा भी नहीं है। इसे एडिट करके इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि क्या आप इनको ऐसे देखना चाहते हैं, इस पोस्ट के जवाब में ज्यादातर यूजर्स ‘हां’ कह रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, ये फोटो किसी म्यूजिक वीडियो से भी नहीं है। ये पूरी तरह से फेक है। किसी ऑरिजनल फोटो पर इनके चेहरे को एडिट किया गया है। हालांकि, पवनदीप और अरुणिता की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। पवनदीप और अरुणिता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

यही वजह है कि दोनों ‘इंडियन आइडल’ शो खत्म होने के बाद कई वीडियो में नज़र आ चुके हैं। साथ में स्टेज परफॉर्मेंस भी करते हैं। पवनदीप के इंस्टाग्राम पेज पर भी अरुणिता संग उनकी कई फोटोज हैं। खबर आई थी कि पवनदीप और अरुणिता के बीच अनबन हो गई है। अरुणिता ने एक स्टेज शो के लिए मना कर दिया था, उसके बाद से ही दोनों स्टार्स के बीच मनमुटाव है। इस बात में कितनी सच्चाई है, ये कह नहीं सकते।

Leave a Comment