दोस्तों महाराष्ट्र के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री जब फिल्मों में आई थी तो अपनी पहली फिल्म से ही तहलका मचा दिया था। 1989 में आई सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में भाग्यश्री द्वारा निभाया गया सुमन का किरदार आज भी लोगों को याद है।इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री ने डेब्यू किया था। उनकी पहली फ़िल्म नहीं बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। इसके अलावा उनके किरदार सुमन को बेहद पसंद किया गया था।

ब्यूटीफुल एक्ट्रेस भाग्यश्री आज अपना 54वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में हैं। लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। एक्ट्रेस ने 54 की उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा हुआ है कि वो आज भी नई एक्ट्रेस को मात देती हैं। आये दिन भाग्यश्री अपने योग और एक्सरसाइज के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं जिससे पता चलता है कि वो फिटनेस को लेकर कितनी सजग हैं।

बता दें कि, ‘मैंने प्यार किया’ भाग्यश्री की पहली फिल्म थी जिसमें उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने तीन गुना अधिक फीस चार्ज की थी। जिसके लिए जहां सलमान खान को 30 हजार रुपए दिए गए वहीं भाग्यश्री को 1 लाख रुपए फीस मिली।

अपनी पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद भाग्यश्री ने अपने दोस्त और प्यार हिमालय दासानी से शादी कर ली। हालांकि इस शादी का उनकी फॅमिली ने विरोध किया, जिसका सामना करते हुए एक्ट्रेस ने नए रिश्ते कि बागडोर को बखूबी संभाला। उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी रही और दोनों का प्यार आज भी बरक़रार हैं।

शादी में हिमालय के घर वाले तो आए लेकिन भाग्यश्री के परिवार से कोई भी शख़्स मौजूद नहीं था. शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके घर बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ. जिसके बाद भाग्यश्री पूरी तरह परिवार की ज़िम्मेदारियों में व्यस्त हो गयीं. धीरे-धीरे बड़े पर्दे से दूर होती चली गयीं. भाग्यश्री खुद कहती हैं कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वे फ़िल्मों से दूर हो गयीं बल्कि इस बात की ख़ुशी है कि वे अपने परिवार को समय दे पा रही हैं.

पति के साथ अक्सर रोमांस करते नज़र आने वाली भाग्यश्री का रिश्ता उतना परफ़ेक्ट भी नहीं रहा. कपल के रिश्ते ने काफ़ी उतार चढ़ाव देखे हैं. एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. एक इंटर्व्यू के दौरान एक्ट्रेस बताती हैं कि वह और हिमालय क़रीबन डेढ़ सालों तक एक दूसरे से अलग रहे थे. वह एक ऐसा दौर था जब वह सोचती हैं कि अगर उनकी शादी किसी और हो जाती तो कैसे जीतीं. वह कहती हैं कि वह इतना डरावना दौर था कि आज भी वो पल याद कर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.