पहन के गेरुआ रंग की साड़ी फिर सीता बनीं दीपिका चिखलिया, इंस्टा पर शेयर किया ये प्यारा वीडियो.

दोस्तों रामायण अपने समय का एक ऐसा सीरियल था जिसको देखने के लिए लोग अपने काम रोक दिया करते थे, टेलीविजन पर जब रामायण का प्रसारण किया जाता था उस समय हर इंसान को बस एक ही बात याद होती थी और वह यह कि रामायण आने वाला है, रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण को घर-घर में बेहद प्यार दिया गया था और रामायण के हर किरदार को लोग हकीकत में भगवानों का दर्जा देने लगे थे, रामायण को आए हुए टेलीविजन पर एक समय बीत गया था लेकिन उसको लेकर लोगों के मन में आदर और सत्कार पूरा था इसी को देखते हुए कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा और लोग घरों में बंद हो गए ऐसे में क्या किया जाए कि उनका मनोरंजन अच्छा हो और वह धार्मिक चीजों को भी समझ सके तब उस समय इस नाटक के रिकॉर्ड को वापस प्रसारित किया गया!


इस बार भी रामायण का उतना ही कृष था और उतना ही आदर इसके किरदारों के प्रति था, लोगों ने रामायण को बहुत आदरणीय और बहुत चाव से देखा पूरी परिवार जब साथ था तो इसको देखने का आनंद ही अलग था, इस सीरियल में अरुण गोयल ने राम और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था, लोगों ने इन्हें बहुत प्यार दिया लोग डाउन में आए रामायण को अब 3 साल पूरे हो गए हैं इस पर सीरियल की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने एक खास वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है ।

दीपिका ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो एक बार फिर सीता बनी हुई नजर आई. वीडियो में वो माता सीता बन भगवा कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं. इस खास वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, थ्रो बैक…पुरानी यादें…अनएडिटिड फ़ुटेज या इसे फिर से बनाया गया है…भाग 1 एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ मैम आपके जैसा कोई भी नहीं है..’ इसके अलावा दूसरे ने लिखा, ‘सुबह सुबह मा सीता के दर्शन !!.

Leave a Comment