दोस्तों ऐश्वर्या राय की कई हमशक्ल को आपने तो देखा होगा। स्नेहा उलाल से लेकर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर आमना इमरान हो या फिर ईरानी मॉडल महलाघा जबेरी हो, इन सभी को ऐश्वर्या राय की हूबहू बताया गया। इस बीच अब इंटरनेट पर एक एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

लोगों का कहना है कि वो बिल्कुल ऐश्वर्या राय की जुड़वा लग रही हैं। वहीं कुछ ने उन्हें स्नेहा उलाल बताया कि दीपिका पादुकोण जैसे लुक्स हैं। इस एक्ट्रेस का नाम अंजलि शिवरामन है जो नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘क्लास’ में नजर आई हैं।

वेब सीरीज ‘क्लास’ 3 फरवरी 2023 को स्ट्रीम की गई। यह स्पैनिश सीरीज ‘एलिट’ का हिंदी वर्जन है। रिलीज के बाद से इसकी काफी चर्चा है। वेब सीरीज में एक्ट्रेस अंजलि शिवरामन ने सुहानी आहूजा का रोल निभाया है। अंजलि के काम के साथ-साथ उनके लुक्स ने सभी का ध्यान खींचा। उनके चेहरे की बनावट से लेकर आंखों का रंग ऐश्वर्या से मिलता जुलता है। कई यूजर्स ने कहा कि अमेरिकन सिंगर रिहाना, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या से अंजलि की शक्ल मिलती है।

अंजलि ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ओह माई गॉड एकदम ऐश्वर्या जैसी।’ एक ने कहा, ‘ये सिर्फ मुझे लग रहा है या किसी और को भी, सुहानी में ऐश्वर्या और दीपिका की झलक मिलती है।

एक यूजर ने कहा, ‘स्नेहा उलाल की कॉपी। अंजलि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं। वह कई पॉपुलर मैगजीन के लि फोटोशूट करा चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने ‘कोबाल्ट ब्लू’, ‘जेनी’ और ‘इट्स कॉम्प्लीकेटेड’ में काम किया