बिहार के अमरजीत जयकर की चमकी किस्मत, सोनू सूद ने फिल्म में गाने का दिया ऑफर, रातोंरात बने स्टार

दोस्तों सोशल मीडिया ने कई लोगों को धूल से आसमान तक पहुंचा है. अब इस लिस्ट में बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर का नाम भी जुड़ गया है. अमरजीत की शानदार गायकी और रुहानी आवाज ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है. सोनू निगम के तरीफ के बाद अमरजीत की जिंदगी में सोनू सूद फरिश्ता बनकर आए हैं.

अमरजीत जयकर ने सोशल मीडिया पर ऐसा गाना गाया कि सिंगर सोनू निगम और नीतू चंद्रा के बाद सोनू सूद उनकी गायकी पर फिदा हो गए. सोनू सूद ने अमरजीत के गाने को ट्वीट करके उनकी तारीफ में लिखा था एक बिहारी सौ पे भारी.

इतना ही नही सिंगर सोनू निगम ने भी इस बिहारी सिंगर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए. वहीं सोनू सूद ने अमरजीत जयकर को अपनी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए अमरजीत जयकर ने कहा कि फाइनली सोनू सूद सर से बात हो गई है और उनकी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है. अमरजीत जयकर समस्तीपुर जिले पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव का रहने वाला है.

समस्तीपुर जिले से 42 किलोमीटर दूर पटोरी अनुमंडल के सुदूर गांव भहुआ में रहने वाला अमरजीत जयकर हांथ में ब्रश लेकर आनंद राज आंनद का गाया फिल्म मस्ती का गाना “दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे” गाकर चर्चा में आया है. ये गाना गाने के बाद अमरजीत रातों-रात स्टार बन गया. लाखों लोगों ने इस गाने को पसंद किया है.

Leave a Comment