आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीवी अभिनेत्री भाग्यश्री की भाग्यश्री के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना डेब्यू मैंने प्यार किया फिल्म से पहले किया था सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1987 मैं मशहूर अभिनेता निर्देशक अमोल पालेकर ने सीरियल में काम करने के लिए बहुत जोर डाला जिसके बाद भाग्यश्री ने धारावाहिक कच्ची धूप में अलका की भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की आपको बता दे भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र में हुआ है उनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राज पटवर्धन है,

उनका जन्म एक शाही परिवार में हुआ है भाग्यश्री के पिता का नाम मेहरबान श्रीमंत राजा साहिब विजय सिंह राव जो कि वर्तमान में सांगली के राजा है देखा जाए तो भाग्यश्री की अपनी एक अलग पहचान रही है एक राजघराने से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने एक साधारण व्यक्ति से शादी की फिल्मी दुनिया में आई वैसे तो भाग्यश्री के साथ काफी सारी विचित्र घटनाएं घटी है एक शानदार कैरियर को पिक करने के बाद उन्होंने बीच में ही शादी का फैसला ले लिया 1990 में आई सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हर एक शानदार हिट साबित हुई यहां तक कि इसी फिल्म के लिए भाग्यश्री को फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया,

मगर इसी फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार भाग्यश्री अपना 54 वा जन्मदिवस बना रही है मैंने प्यार किया फिल्म अभिनीत अभिनेत्री भाग्यश्री मोस्ट ब्यूटीफुल हीरोइंस में आती है सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म से भाग्यश्री ने बॉलीवुड में धूम मचा दी और दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने तो थे ही 54 साल की होने वाली भाग्यश्री आज भी कम उम्र एक्ट्रेस को टक्कर देती है उनकी पर्सनालिटी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 54 साल की होने जा रही है,

मैंने प्यार किया फिल्म से जुड़ी एक बात आपको आज बताते हैं इस फिल्म में भाग्यश्री को अभिनेता सलमान खान से ज्यादा चार्ज किया गया था उस समय जहां सलमान खान को 30 हजार तनख्वाह दी गई वही भाग्यश्री को ₹100000 दिए वैसे तो भाग्यश्री अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहती है और सोशल मीडिया पर अपने फोटोस वीडियोस डालती रहती है भाग्यश्री ने 1990 में मात्र 19 साल की आयु में व्यवसाई हिमालय से शादी कर ली थी जबकि इस शादी में भाग्यश्री के परिवार वाले शामिल नहीं हुए थे वही हिमालय के परिवार के लोग थे आज भाग्यश्री फिल्मी दुनिया से बहुत दूर है और अपने परिवार को टाइम दे रही है।