टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो जिसका इंतजार लोगो को रहता है बिग बॉस जो की अब शुरू हो गया है बता दे की बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो गया है आपने देखा होगा की शो में हिस्सा लेने के लिए कई कंटेस्टेंट्स आए है जिनमे से एक ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह भी आई है बता दे की मान्या शो में अपने सपनों को सच करने आई है मान्या जब शो में आई थी तब उन्होंने सबसे पहली सलमान खान से बातें की थी और अपनी ज़िन्दगी के बारें में भी बतया था ।

मान्या ने बताया कि मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद भी उनकी जिंदगी नहीं बदली है पुरे दो साल हो गए है मगर उनको कहिओ भी काम नहीं मिला है उनकी ज़िन्दगी में आज भी वही संघर्ष है और उनके पिता जी आज भी एक ऑटो चलते है लोगों को लगता है कि मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है. बहुत पैसे मिलते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला. है।

आपको बता दे की मान्या एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है उनकी पिता जी ओम प्रकाश सिंह एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं.मान्या साल 2020 में VLCC फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रही है इतना नाम होने के बाद में भी उन्होंने अपने जीवन में कई मुसीबतों का सामना किया है मान्या सिंह खुद अपने संघर्ष की कहानी शेयर कर चुकी हैं.उन्होंने खुद यह बात बताई है की नके पास सफ़र के लिए पैसे नहीं होते थे कि वो रिक्शे तक का किराया दे सकें.

सलमान को अपनी स्ट्रगलिंग कहानी सुनाते हुए मान्या थोड़ी इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने बताया कि रोज वह वर्सोवा जाती थीं और ऑडिशन्स देती थीं, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं. मान्या ने कहा कि अब वो इस शो में हैं. वे पैसे कमाना चाहती हैं. मान्या की स्ट्रगल स्टोरी सुनकर सलमान भी उनसे काफी इंप्रेस दिखाई दिए. सलमान ने कहा कि इस शो के बाद उन्हें सबकुछ मिलेगा.