दो सिर वाला दुर्लभ सांप दक्षिण अफ्रीका के वेदवे में दिखा, देखिए तस्वीरें.

दक्षिण अफ्रीका के वेदवे इलाके में बेहद दुर्लभ दो सिर वाला सांप पकड़ में आया है. जहां ये सांप मिला, उस प्रॉपर्टी के मालिक ने इसे कांच के जार में रख दिया । दक्षिण अफ्रीका में जंगल में दो सिर वाला एक अत्यंत दुर्लभ सांप पाया गया है. सर्प बचावकर्ता निक इवांस ने फेसबुक पर दो सिर वाले सदर्न ब्राउन एग-ईटर – सांप की एक हानिरहित प्रजाति की तस्वीरें शेयर कीं हैं. कैप्शन में, इवांस ने बताया कि उन्हें दुर्लभ सरीसृप तब मिला जब उन्हें एक ऐसे शख्स से सांप लेने के लिए कहा गया, जिसने अपने बगीचे में रेंगते हुए जानवर को पाया था.


सर्प बचावकर्ता निक इवांस ने फेसबुक पर दो सिर वाले सदर्न ब्राउन एग-ईटर – सांप की एक हानिरहित प्रजाति की तस्वीरें शेयर कीं हैं. वह शख्स, जो डरबन के उत्तर में एक शहर, नदवेडवे में रहता है, नहीं चाहता था कि कोई भी इस अजीब प्राणी को नुकसान पहुंचाए, इसलिए उसने इसे एक बोतल में डाल दिया और इवांस को इसे ले जाने के लिए कहा.

शेयर किए जाने के बाद से यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फेसबुक पर कमेंट करने वालों को यह सुनकर खुशी हुई कि सरीसृप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारा. बहुत आभारी हूं कि यह सुरक्षित है.” “क्या अद्भुत छोटा जीव है! इतना अद्भुत कि नदवेडवे के शख्स ने आपसे संपर्क किया. दूसरे ने लिखा, “आश्चर्यजनक तस्वीरें. बहुत दुख की बात है लेकिन देखना भी बहुत दिलचस्प है. आशा है कि इसे जीवन की पर्याप्त गुणवत्ता मिलेगी. ”

बताया गया की ऐसी दुर्लभता सामान्य नहीं है बल्कि पॉलीसेफली नामक एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें सरीसृप दो सिर के साथ पैदा होते हैं. हालांकि ऐसे जीवों की जीवन लंबा नहीं हो पाता. क्योंकि शारीरिक विकृति उनकी रफ्तार पर अंकुश लगाने का काम करती है. जिससे जीवन संघर्षशील बन जाता है. साथ ही तेज़ी से भाग जाने की क्षमता न हो पाने से इनके खतरे का शिकार होने का भी अधिक डर बना रहता है. जंगल इसके लिए सुरक्षित स्थान नहीं हो सकता क्योंकि अपनी रेयर कंडिशन के चलते ये आसानी से किसी का शिकार बन सकता है. ऐसे में इसे प्रोफेशनल हाथों में सौंपना ही ठीक था. फिर भी ये अनोखा सांप कितने दिन तक सर्वाइव कर पाएगा कहां नहीं जा सकता.

Leave a Comment