Delhi के 7 सबसे सस्ते मार्केट, जहां मोबाइल- सोफा से लेकर फैशन तक की सारी चीजें मिलेगी सस्ती

सस्ती चीजें खरीदना किसे बुरा लगता है। महिलाएं हो या लड़कियां स्ट्रीट शॉपिंग करके 100 रुपये की चीजों को आधे दाम पर खरीद कर ऐसे महसूस करती हैं जैसे उन्होंने दुकानदार को ठग लिया हो। दिल्ली में सस्ते बाजार की बात आती है तो लोगों के मुंह से सरोजनी मार्केट और चांदनी चौक ही निकलता हैं। लेकिन, आज इस खबर में आप जानेंगे दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट, जहां से आप चीजें आधे दामों से भी कम में खरीद सकते हैं।

अगर आप भी अच्छी चीजों को सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के इन मार्केट में एक बार जरूर जाएं।

गांधी नगर मार्केट दिल्‍ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है। यहां पर आपको कम दाम पर जैकेट स्वेटर जींस और कपड़ों से जुड़े सामान कम दामों पर मिल जाते हैं। इस मार्केट से यूपी और दिल्ली के दुकानदार कपड़ों को होलसेल में खरीदकर फुटकर दामों में बेचते हैं।

दिल्ली के करोल बाग मार्केट को शॉपिंग के लिए बहुत पसंद किया जाता है। यहां पारंपरिक ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों की बहुत सी वैरायटी मिल जाएगी। ये दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक हैं। यहां पर आपकों कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल्स, मेकअप का सामान बेहद कम दामों में मिल जाता है।

चांदनी चौक मार्केट दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक और पसंदीदा जगह है। यहां छोटी-छोटी तंग गलियों में पैदल चलकर आपको कई रंग-बिरंगी दुकानें मिलेंगी। जहां लहंगा, ज्वैलरी, शेरवानी और शादी से जुड़े सभी सामान, किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन सब कुछ बेहद ही किफायती दामों पर मिल जाएगा। चांदनी चौक के अंदर भी अलग-अलग हिस्से है जैसे- चावड़ी बाजार, मोती बाजार, नई सड़क, दरीबा कलान, भागीरथी पैलेस आदि।

अगर आप शॉपिंग के लिए ऐसी मार्केट की खोज में है जहां आपको ड्रेस, ज्वैलरी, सैंडल सब कुछ कम दाम में मिल जाए तो आप दिल्ली के जनपथ मार्केट में जाएं। इस मार्केट में वेस्टर्न कपड़े, आर्टिफिशल ज्वैलरी, पेंटिंग्स, इमिटेशन ज्वैलरी और ऐंटीक सामान बेहद ही कम दामों पर मिल जाएगा।

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली वालों के लिए कम पैसों में जबरदस्त शॉपिंग वाली सौगात देता है। ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर महिलाओं और लड़कियों के सभी सामान यहां कम दामों पर उपलब्ध हैं। साथ ही किसी चीज के दाम ज्यादा लगने पर आप उसको कम करवाकर खरीद सकती हैं। इस मार्केट की खासियत हैं कि यहां बेस्ट क्वॉलिटी का सामान बेहद कम दाम में ले आएंगे।

सरोजनी मार्केट को दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईपी, जेएनयू की लड़कियां हर दिन शॉपिंग के लिए आते हैं। यहां लड़कियों के कपड़ों की शुरुआत 50 रुपये से हो जाती हैं। इस मार्केट की ऑनलाइन वेबसाइट भी मौजूद है जहां से आप घर बैठे सस्ते कपड़े मंगवा सकते हो।

चोर बाजार के नाम से ऐसा लगता है जैसे यहां चीजें चोरी करके लायी जाती होंगी इसके बाद बेची जाती होंगी। तो आप गलत हैं। ये दिल्ली का ऐसा मार्केट है जहां पर कपड़ों से लेकर घर का सामान, इलेक्ट्रिक आइटम, मोबाइल, चार्जर, लैपटॉप सभी सस्ते दामों में मिल जाते हैं। इनके दाम इतने कम होते हैं जैसे कोई इन्हें चोरी करके सस्ते में बेच रहा हो। इस मार्केट में आप सुबह 5 बजे ही जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment