दोस्तों करोड़पति किसे नहीं बनना है, या फिर यूं कहें की करोड़पति बनने का सपना आखिर किसने नहीं देखा होगा. लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास इतने पैसे आ गए तो उसका क्या करेंगे? दरअसल अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित सिटी में एक आम आदमी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. न्यू यॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विनोद मेनन उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें अपने ऑफिस में एक कैश से भरा एक बॉक्स मिला.

काफी दिनों से लावारिस पड़े इस बॉक्स में 180,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा कैश भरा था. सबसे पहले तो इतना कैश देख प्रोफेसर को कुछ समझ नहीं आया लेकिन नकदी के साथ रखे नोट को देख सारा मामला क्लियर हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक मामूली प्रोफेसर के पास इतना कैश कहां से आया. दरअसल एक साल पहले कभी इसी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एक पूर्व छात्र ने कैश से भरा ये बैग भेजा था. कैश के साथ ही वहां प्रोफेसर को एक नोट भी मिला है. जिसमें इतनी बड़ी रक्म को भेजने की वजह बताई गई है.

डेली मेल के रिपोर्ट के अनुसार यह कैश से भरा बक्सा साल 2020 में प्रोफेसर के ऑफिस में भेजा गया था लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों के कारण उसपर किसी की नजर नहीं पड़ी. करोड़ों से भरा ये बॉक्स पिछले 9 महीने तक ऑफिस में पड़ा रहा.

बॉक्स में मिले नोट के अनुसार यह प्रोफेसर विनोद के पास ही भेजा गया था. नोट में बताया गया कि बॉक्स भेजने वाले शख्स ने कभी विनोद से शिक्षा ली थी. वह कई सालों पहले उसी स्कूल का छात्र था. नोट पर लिखा था मैंने जिस कॉलेज में बेहतरीन शिक्षा ली वहीं से और भी बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. ये रकम कॉलेज में डोनेशन के तौर पर दी गई है.

मेनन ने कहा कि मैंने ऐसा आजतक ऐसा केवल फिल्मों में ही देखा है. जब स्टूडेंट इपने स्कूल या कॉलेज के लिए इतना पैसा छोड़ कर जाते हैं ताकि बांकी बच्चों का भी भविष्य बन सके. उन्होंने कहा कि मौं अबतक हैरान हूं की इतना बड़ा रकम अबतक ऐसे ही कैसे पड़ी रह सकती है