सिर्फ ₹18000 में रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 वायरल हुआ यह बिल.

आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं रॉयल इनफील्ड बाइक के बारे में जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है समय के साथ बाइक की कीमत में भी इजाफा हुआ है वही 36 साल पुराना बिल वायरल हो रहा है विस्तार से बताते हैं इसके बारे में रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 काफी लंबे समय से भारत की सबसे पॉपुलर बाइक में शुमार की जाती है और 350cc सेगमेंट में ये आज भी सभी ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है वैसे तो समय के साथ साथ कंपनी ने काफी सारे बदलाव किए हैं मगर इसका ओवरऑल लुक आज भी वही है दरअसल सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई रॉयल इनफील्ड का बिल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है सबसे अचंभित कर देने वाली बात इस बिल पर जो पैसे दिखाई दे रहे हैं.

जिससे सभी हैरान है बाइक ऑन रोड कीमत 18,700 रुपए थी जो आज की कीमत में करीब 10 गुना तुलना कम है वही वर्तमान में रॉयल इनफील्ड बुलेट 350cc शुरुआती कीमत ही 1.60 लाख रुपए है इस बिल पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा इतने में तो अब इस बुलेट के पार्ट्स आते हैं इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalinfield 4567 k नाम पेज से शेयर किया गया है,वही शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं 26000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है और काफी सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है,

वही इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा इस बिल पर जितना बिल लिखा हुआ है उतने मे तो इस बाइक के पार्ट्स आते हैं वही दूसरे यूजर ने लिखा इतने पैसों में तो मेरी बाइक तेल पी जाती है और इस प्रकार सालों पुराने बिल की फोटो अब वायरल होने पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी, एक अन्य यूजर ने यह भी लिखा उस टाइम के 18 हजार आज के दो लाख से कम नहीं होंगे उस समय में इतने पैसों में कम से कम दो से 3 एकड़ जमीन भी खरीदी जा सकती थी

Leave a Comment